▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
Betul Me Jua: जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की हिदायतों के बावजूद जिले के कई थानेदार इसे जरा भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नतीजतन अब ऐसे लापरवाह थानेदारों पर गाज गिरना भी शुरू हो गई है। कुछ ही दिन पहले इस मामले में झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर को लाइन हाजिर किया गया था। अब जिले के बोरदेही थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले और कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजकुमार धुर्वे पर भी इसी मामले में गाज गिरी है। एसपी सिमाला प्रसाद ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। एक ही सप्ताह में दो थानेदारों और एक प्रधान आरक्षक पर गाज गिरने से महकमे में हड़कंप मचा है।:
इस संबंध में एसपी प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस थाना बोरदेही क्षेत्रान्तर्गत जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां संचालित होने संबंधी सूचना लगातार संज्ञान में आने एवं अनेक बार इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारी बोरदेही को निर्देशित किये जाने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं की है। इससे क्षेत्र में बड़े स्तर पर लगातार जुआं चलने की सूचना प्राप्त होने पर अंततः जिला मुख्यालय से टीम गठित कर कार्यवाही करवाई गई।
इस टीम द्वारा पुलिस थाना बोरदेही क्षेत्रान्तर्गत टाडी टेकडा नामक स्थान पर 11 नवंबर 2022 को औचक छापामार कार्यवाही कराई गई। जिसमें कुल 12 लोगों द्वारा हार-जीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते पाये जाने पर इनके विरुद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही कर 80000 रूपये नगदी, 9 मोबाईल, 1 चारपहिया वाहन (महिन्द्रा स्कॉर्पियो) एवं 19 नग दोपहिया वाहनों की विधिवत जप्ती की जाकर थाना बोरदेही में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
अतएव उपरोक्तानुसार अनेक बार निर्देशित किये जाने के उपरांत भी कोई प्रभावी कार्यवाही न कर अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदत्त निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना किये जाने के परिणामस्वरूप निरीक्षक जयंत मर्सकोले (थाना प्रभारी बोरदेही) तथा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजकुमार धुर्वे को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र बैतूल संबद्ध किया जाता है।
नीचे देखें बैतूल से भेजी गई टीम द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो…