Pradeep Mishra ji ki katha: शिवपुराण कथा पूरे जिले का आयोजन, पत्रकारों ने किया कथास्थल का भ्रमण और दिए सुझाव, आयोजन समिति ने की चर्चा

Pradeep Mishra ji ki katha: शिवपुराण कथा पूरे जिले का आयोजन, पत्रकारों ने किया कथास्थल का भ्रमण और दिए सुझाव, आयोजन समिति ने की चर्चा

Pradeep Mishra ji ki katha:  मध्यप्रदेश के बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की आगामी 12 से 18 दिसंबर तक होने वाली शिवपुराण कथा के यजमान भले ही केवल दो हो, लेकिन यह पूरे बैतूल जिले का आयोजन है। इसलिए इस आयोजन को सफल बनाना हर जिलेवासी का कर्तव्य है। हमारा आप सभी पत्रकारगणों के साथ ही सभी जिलेवासियों से भी निवेदन है कि आयोजन को सफल और सुचारू रूप से संपन्न करने सभी अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग प्रदान करें।

यह आह्वान शिवपुराण कथा आयोजन समिति के सह संयोजक द्वय आशु किलेदार, योगी राजीव खंडेलवाल और भोजन व्यवस्था प्रभारी जितेंद्र कपूर ने कथा स्थल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए रूपरेखा बताई। इसके साथ ही पत्रकारगणों को आयोजन स्थल का भ्रमण भी करवाया गया।

श्री कपूर और श्री किलेदार ने बताया कि पूर्व में जिन स्थानों पर आयोजन हुए वहां से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि सभी जगह 15 से 20 हजार श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर ही ठहरते हैं। ऐसे में उनके भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। भोजन के लिए जनसहयोग भी मिल रहा है। जानकारी मिलने पर लोग भी सहयोग के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं। कई लोग गुप्तदान स्वरूप आटा, चावल, सहित अन्य खाद्य सामग्री प्रदान कर रहे हैं। ठंड का समय होने के कारण कथा स्थल पर अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए दान भी लकड़ी भी मिल रही है।

Pradeep Mishra ji ki katha: शिवपुराण कथा पूरे जिले का आयोजन, पत्रकारों ने किया कथास्थल का भ्रमण और दिए सुझाव, आयोजन समिति ने की चर्चा

आशु किलेदार ने बताया कि कथा स्थल पर लगभग 8 एंबुलेंस और इतनी ही फायर बिग्रेड रखी जाएंगी। कथा स्थल पर हर कोने पर इनकी व्यवस्था रहेगी, ताकि आपात सेवा तत्काल उपलब्ध कराई जा सके। श्रद्धालु आसानी से कथा सुन सके, इसलिए 20 एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, मरीजों के लिए स्ट्रेचर आदि व्यवस्था भी रहेगी। समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की आपस में लगातार कनेक्टिविटी बनाए रखने वाकी टाकी की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके वाहन पार्किंग, पहुंच मार्ग, व्यवस्था संबंधी समितियों के अलावा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई।

पत्रकारगणों ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव

Pradeep Mishra ji ki katha: शिवपुराण कथा पूरे जिले का आयोजन, पत्रकारों ने किया कथास्थल का भ्रमण और दिए सुझाव, आयोजन समिति ने की चर्चा

इस मौके पर पत्रकारगणों द्वारा भी कई महत्वपूर्ण और आवश्यक सुझाव दिए गए। एक सुझाव यह भी आया कि व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए कथा समाप्ति पर कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण न किया जाएं। इसके अलावा महिला बाउंसरों की भी व्यवस्था रखने, चढ़ावे की लिए अधिक से अधिक स्थानों पर काउंटर रखने, जगह-जगह आवश्यक सूचना के बोर्ड लगाने, छोटे बच्चों की जेब में नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी वाली स्लिप रखने या आई कार्ड टांगने, श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक छोड़ने के लिए ऑटो चालकों के उचित रेट तय करने स्थित अन्य सुझाव आए। इन पर आयोजन समिति ने आवश्यक सभी व्यस्थाएं करने का आश्वासन दिया।

ताप्ती जल से पवित्र किया जाएगा कथास्थल

आयोजन समिति ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि मां ताप्ती का आह्वान समिति के द्वारा किया गया था। इसके लिए समिति के सदस्य गाजे-बाजे के साथ मुलताई गए थे और मां ताप्ती की आरती कर उनका पवित्र जल कलशों में भरकर लाए हैं। कथा आरंभ होने के दिन सुबह कलश का पूजन कर जल का छिड़काव संपूर्ण कथास्थल पर किया जाएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News