Betul Mandi News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी आए दिन विभिन्न कारणों से चर्चा में रहती है। अब यहां का एक नया कारनामा सामने आया है। मंडी परिसर में स्थित एक सरकारी और खाली आवास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त हुई है। बुधवार रात में प्रशासनिक अधिकारियों और आबकारी विभाग ने यहां छापामार कार्रवाई करते हुए यह शराब जब्त की है। जब्त शराब की मात्रा 2 पेटी बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों के पास यह शिकायत आई थी कि कृषि उपज मंडी परिसर से अवैध शराब बेची जा रही है। यह शिकायत मिलने पर संयुक्त कलेक्टर मकसूद खान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस टीम में तहसीलदार बैतूल बाजार, पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम शामिल थी। बताया जा रहा है कि कार्यवाही के दौरान यहां से शराब के 95 क्वार्टर मिले हैं। इस पर अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई है।
टीम पहुंची तो बंद मिला कमरे का ताला (Betul Mandi News)
यह टीम वहां पहुंची तो एक आवास में ताला लगा हुआ था। बहुत देर तक चाबी नहीं मिलने के बाद अधिकारियों की उपस्थिति में ताला तोड़ा गया। बताया जाता है कि यह आवास एक गोदामनुमा भवन था, जिसमें दो पेटी में 95 क्वार्टर भरे हुए थे। इसके अलावा कुछ खाली बोतलें भी वहां पड़ी थी। इसके साथ ही नमकीन के पैकेट भी थे।
शराब मिलने से खड़े हो रहे कई सवाल (Betul Mandi News)
अब जांच का विषय यह ये है कि यह भवन किसे आवंटित था और इसका उपयोग क्या था? यदि मंडी परिसर में ही यह सब चल रहा था तो मंडी अधिकारी आखिर क्या कर रहे थे। आबकारी विभाग ने अवैध शराब जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर इस तरह सरकारी आवास में अवैध गतिविधियां होते देख कहा जा रहा है कि यह गंभीर मामला है और प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए।