Betul Loksabha Chunav : बैतूल में बसपा प्रत्याशी का निधन, आगे बढ़ेगा चुनाव, नए सिरे से होगी प्रक्रिया

Betul Loksabha Chunav : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र के एक प्रत्याशी का मंगलवार को निधन हो गया। इसके चलते अब अभी तक हुई चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर नए सिरे से यह सभी प्रक्रिया करवाई जाएगी। ऐसे में 26 अप्रैल को इस संसदीय क्षेत्र में होने वाला चुनाव संभवत: आगे की तिथियों में होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अशोक भलावी (50) के सीने में अचानक दर्द उठ गया। उन्हें परिवार के लोगों के द्वारा बैतूल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

प्रत्याशी अशोक भलावी
प्रत्याशी अशोक भलावी

अस्पताल में चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम सोहागपुर में बुधवार को होगा। वे सब्जी व्यापारी थे। पिछले लोकसभा चुनाव में भी वे बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे।

चुनाव आयोग को भेजी जानकारी (Betul Loksabha Chunav)

बसपा प्रत्याशी का निधन होने की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के द्वारा निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। आयोग के द्वारा इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

यहां देखें क्या बोले जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी…⇓

पार्टी को दिया जाएगा अवसर (Betul Loksabha Chunav)

उधर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में मीडिया को जानकारी दी है कि जिस दल के प्रत्याशी का निधन हुआ है, उसे अन्य प्रत्याशी देने का अवसर मिलेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा यहां चुनाव और नामांकन के लिए नई तारीखें घोषित की जाएगी।

अभी तक इतनी प्रक्रिया हुई (Betul Loksabha Chunav)

बैतूल संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को नाम वापसी के साथ ही चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया था। यहां 26 अप्रैल को चुनाव होना था।

यहां 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते थे। नाम वापसी के बाद यहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की चुनाव स्थगित होने की घोषणा…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment