◾ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Latest News : दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराड़ के किसान भद्दू नागले के कन्हिया कोल स्थित खेत से बीत सप्ताह गाय के दो बछड़ों का शिकार तेंदुए ने किया था। वन विभाग ने इनका पोस्टमार्टम ही नहीं कराया। ऐसे में किसान यह सोचकर चिंतित हैं कि मुआवजा मिलेगा या नहीं।
किसान भद्दू नागले ने सहायक परिक्षेत्र अधिकारी ओम मालवी को आवेदन पत्र देकर उचित जांच कर वन्य पशु से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की थी। बीट गार्ड महेश सोनी ने घटना स्थल पहुँच कर पंचनामा बना लिया और किसान से कुछ दस्तावेज बनवा कर कहा कि मुआवजा मिल जावेगा। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Tanisha Mukherjee Update : झलक दिखला जा में तनीषा मुखर्जी का शानदार अभिनय बना चर्चा का विषय, नेटीजंस कर रहे यह मांग
किसान के मुताबिक घटना को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया लेकिन अब तक तेंदुए के हमले का शिकार गाय के एक बछड़े का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और उसे दफनाने के लिए कह दिया गया। अब सवाल उठता है कि बगैर पोस्टमार्टम के किसान को मुआवजा कैसे मिलेगा। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana Update : फिर से मिलेंगे उज्जवला योजना के फ्री गैस कनेक्शन, शिविर लगाकर लिए जाएंगे आवेदन
इस विषय में जब सहायक परिक्षेत्र अधिकारी से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि बछड़े का पोस्टमार्टम हो गया है। इधर किसान भद्दू का कहना है पोस्टमार्टम के बगैर ही मुझे दफनाने के लिए कहा गया। मैं उसे रखता भी कब तक। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Water Cricket Video: पानी से भरी नहर के बीच मैच खेलते नजर आए लड़के, यूजर्स बोले आ गया नया खेल, वॉटर क्रिकेट
अब मुआवजे में पोस्ट मार्टम का पेंच आएगा ही। वन विभाग हाथ खड़े कर सकता है कि पीएम रिपोर्ट के बगैर कैसे मुआवजा दें। इस घोर लापरवाही के कारण गरीब किसान को मुआवजा कैसे मिल पाएगा, यह सोचनीय है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Quiz : पहेली बार देखने पर कितने घोड़े नजर आए, जवाब देने में कंफ्यूज हो रहे लोग, आप भी करें ट्राई
इधर तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। गांवों में वन विभाग ने कोई अलर्ट नहीं किया और न कोई मुनादी कराई। ग्राम चिचढाना के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें खेत के आस पास तेंदुए को मंडराते देखा है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Orchha Ke Ramraja : छोटी अयोध्या में राजसी वैभव और ठाठ-बाट से निकलेगी रामराजा सरकार की बारात
अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com