
Betul Latest News : बैतूल। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कड़कती ठंड में ठिठुरते लोगों को गर्म कंबल वितरित किए। इससे कड़ाके की ठंड में ठिठुरते पड़े लोगों को संवेदना की गर्माहट मिल गई। साथ ही इस पहल से उनके चेहरे भी खिल उठे।
संगठन के तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा बैतूल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से बीती रात्रि में गर्म कंबल वितरण किए गए। (Betul Latest News)

प्रखंड अध्यक्ष रोहित भलावी ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आए दिन सेवा रूपी कार्य किए जाते हैं। कड़कती ठंड के मौसम में गरीब परिवार को कंबल वितरण किए जाते हैं। आज भी बैतूल नगर मे 60 गर्म कंबलों का वितरण किया गया। (Betul Latest News)
यह कंबल गरीब परिवारों, रेलवे स्टेशन के बाहर जीवन यापन करने वाले परिवारों, बस स्टैंड, बडोरा, चौक चौराहों पर रहने वाले परिवारों, कारगिल चौक, गंज क्षेत्र में मंदिरों के सामने बैठे दिमाग से विक्षिप्त, बेसहारा व असहाय लोगों को बांटे गए हैं। (Betul Latest News)

तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने कहा कि हम इस कड़कड़ाती ठंड में अपने-अपने घरों में आराम से नींद ले लेते हैं। लेकिन, इन लोगों पर किसी का ध्यान नहीं जा पाता है। इसी के चलते इनमें से कई लोगों में से कई बुजुर्गों की ठंड में ठिठुरने की वजह से जान भी निकाल जाती है। (Betul Latest News)
नगर अध्यक्ष शनि साहू ने बताया कि इस नेक कार्य में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, वरिष्ठ सहयोगी रवि पाटनकर, प्रखंड अध्यक्ष स्वप्रिल छोटू पवाँर, नगर मीडिया प्रमुख अक्की महतकर, वरिष्ठ सहयोगी सोनू खवादे का बहुमूल्य योगदान एवं सहयोग रहा। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Swift: अपडेट होकर नए फीचर्स के साथ धांसू में आ रही Maruti Suzuki Swift, कीमत होगी इतनी
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇