
Betul Latest News : मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई में अमरावती रोड पर सोयाबीन प्लांट के पास स्थित सूरज बायोमेट्रिक इंडस्ट्रीज में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की इस घटना में 500000 रुपये से ज्यादा का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि इस इंडस्ट्रीज में भूसे से अन्य सामग्री बनाई जाती थी। भूसा बड़ी मात्रा में यहां जमा किया गया था जिसमें अचानक आग लग गई और आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। (Betul Latest News)

आग बुझाने के लिए मुलताई सहित बैतूल बाजार और आठनेर से भी दमकलों को मौके पर बुला लिया गया है। आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पिछले 4 घंटे से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। (Betul Latest News)
बताया जा रहा है कि अमरावती रोड पर मुलताई निवासी अमित अग्रवाल की सूरज इंडस्ट्रीज स्थित है। चौथिया के पास स्थित कंपनी में भूसा भारी मात्रा में जमा किया गया था। भूसे से यहां पर अन्य सामग्री बनाने की यूनिट डाली गई है। (Betul Latest News)

भूसे में कल रात भी आग लगी थी, लेकिन उसे बुझा लिया गया था, लेकिन आज सुबह जो आग लगी वह बेकाबू हुई और देखते-देखते आग पूरी इंडस्ट्रीज में फैल गई। जिससे कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। (Betul Latest News)
आग की सूचना मिलते ही मुलताई से दो दमकल आठनेर और बैतूल बाजार से भी मौके पर दमकल पहुंचकर आग बुझा रही है। आग लगने की इस घटना में फैक्ट्री मालिक को तगड़ा नुकसान हुआ है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं न चलो मार्केट, वापसी में पति के हाथों में….
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇