▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Latest News : बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तोरणवाड़ा मार्ग पर स्थित कुड़मुड़ नदी में दो युवकों के शव संदिग्ध हालत में मिले हैं। युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों युवक आमला विकासखंड के ग्राम चिखलार निवासी तुलसीराम पिता कालूराम यादव और छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सेलटिया का निवासी मोहित पिता रमेश यादव हैं। इस बारे में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि तोरणवाड़ा मार्ग की कुड़मुड़ नदी में दो युवकों के शव मिले हैं। घटना स्थल से एक बाइक और चप्पलें बरामद की गई हैं। यह संभवत: सड़क हादसा हो सकता है। (Betul Latest News)
बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक और चिखलार निवासी रवि पिता भंगी यादव एक बाइक पर रात 8 बजे चिखलार से आमला के लिए रवाना हुए थे। संभावना जताई जा रही है कि तेज गति में होने के कारण वे नदी में पुलिया के नीचे अचानक गिर गए, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। तीसरा युवक रवि भी घायल है। वह खुद ही पुलिस के पास पहुंचा है। (Betul Latest News)
पुलिस उसका प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल से काले रंग की हीरो कंपनी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल और चप्पलें बरामद की है। बाइक के सामने के इंडिगेटर व ब्रेक टूटा मिला है। पुलिस ने बाइक और चप्पले घटना स्थल से जब्त की है। (Betul Latest News)
- Read Also : Betul Me Badi chori : सनसनीखेज वारदात… वृद्धा के गले से खींची चेन, हाथों से उतारी चूड़ियां; लाखों की चोरी
मृतकों के शवों को आमला स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका पीएम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। हालांकि घटना की वास्तविक वजह पुलिस की जांच, पीएम रिपोर्ट और मृतकों के साथी से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेगी। (Betul Latest News)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com