Betul Latest News : रात में कलेक्टर-एसपी का निरीक्षण, सुबह से ताबड़तोड़ अंदाज में हटा रहे अतिक्रमण

Betul Latest News : रात में कलेक्टर-एसपी का निरीक्षण, सुबह से ताबड़तोड़ अंदाज में हटा रहे अतिक्रमण
Betul Latest News : रात में कलेक्टर-एसपी का निरीक्षण, सुबह से ताबड़तोड़ अंदाज में हटा रहे अतिक्रमण

Betul Latest News : बैतूल। जिला प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार रात को कलेक्टर-एसपी के निरीक्षण के बाद गुरूवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ताबड़तोड़ अंदाज में शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।कई लोग अधिकारियों और नगरपालिका की टीम को देखते ही स्वत: ही अतिक्रमण हटाने लग गए। कई लोगों ने सड़क तक दुकानें फैला दी थी। वे दुकान संचालक भी सामान समेटते नजर आए।  (Betul Latest News)

इस बार अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्ती से कार्रवाई करेेंगे। बुधवार शाम को कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी और एसपी सिद्धार्थ चौधरी सहित अधिकारियों ने पैदल बडोरा पहुंचकर अतिक्रमण की यथा स्थिति को देखा। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए थे कि अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई कर हटाया जाएं। (Betul Latest News)

सुबह ही पहुंच गई अफसरों की टीम  (Betul Latest News)

कलेक्टर के निर्देश के बाद अगले दिन गुरूवार सुबह से ही एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, खनिज अधिकारी मनीष पालेवार सहित नगर पालिका और पुलिस की टीम दल-बल के साथ जेसीबी लेकर बडोरा पहुंच गई। (Betul Latest News)

टीम को देख सकते में आए लोग (Betul Latest News)

जैसे ही अधिकारियों और नगरपालिका की टीम को देखा वैसे ही लोग सकते में आ गए। आनन-फानन में लोगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कलेक्टर के निरीक्षण के बाद भी कुछ अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं थे, लेकिन जब सुबह ही अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। (Betul Latest News)

नहीं हो पा रही थी वाहनों की आवाजाही (Betul Latest News)

कई लोगों ने सड़क तक अतिक्रमण कर दिया था। जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी। माचना नदी के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कई लोगों ने स्थाई तौर पर टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर लिया था, इसे हटाने की कार्रवाई की है। (Betul Latest News)

कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी (Betul Latest News)

दोपहर 2.30 बजे तक बडोरा पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी थी। इधर बैतूलबाजार रोड और आठनेर मार्ग से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। (Betul Latest News)

पक्के अतिक्रमण पर भी चली जेसीबी (Betul Latest News)

अतिक्रमण की कार्रवाई में कुछ पक्के अतिक्रमण पर भी जेसीबी चलाई गई है। तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क तक प्लेटफॉर्म बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। इस पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाने की कार्रवाई की है। हालांकि अतिक्रमण में मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। (Betul Latest News)

कलेक्टर के निर्देश पर की कार्यवाही (Betul Latest News)

मकानों के सामने किया गया पक्का अतिक्रमण ही हटाया गया। कई लोगों ने दुकानों के सामने टीन शेड डाल दिए थे। जिससे आवाजाही में परेशानी होती थी जिसे हटाया गया। कुछ लोगों ने अस्थाई तौर पर अतिक्रमण किया था। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (Betul Latest News)

पूरे समय पुलिस बल रहा मौजूअतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पूरे समय सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई के दौरान कही विवाद की स्थिति न निर्मित हो जाए, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखे थे। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। यातायात पुलिस ने भी मोर्चा संभालकर रखा था। कहीं भी विवाद की स्थिति सामने नहीं आई है। (Betul Latest News)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles