
Betul Latest News : बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिकारियों को वर्चुअली निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मंगलवार को जनसुनवाई में भूमि के नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, सायबर तहसील के प्रकरण, स्वामित्व योजना एवं धारणाधिकार के अधिकतर प्रकरण सामने आए हैं। उन्होंने इन प्रकरणों का निराकरण 15 दिन में करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले के एसडीएम, तहसीलदारों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों से कहा कि विगत तीन माह से आप निर्वाचन प्रक्रिया में व्यस्त थे। मैं समझता हूं कि अब आप इलेक्शन मोड से बाहर आ चुके होंगे। निर्वाचन में व्यस्तता के बाद अब इन लंबित प्रकरणों पर सुनवाई शीघ्र प्रारंभ करें। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Tractor ka Video: इस ट्रैक्टर के आगे मालगाड़ी भी लगेगी छोटी, देखने वालों ने कहा… एक अकेला सब पर भारी
मैं 15 दिन परिणाम देखना चाहता हूं। चूंकि इस वर्ष उप चुनाव और लोकसभा चुनाव भी आगे है। अन्यथा यह पेडेन्सी आगे भी बढ़ती चली जाएगी और नए प्रकरण भी लंबित प्रकरणों में जुड़ते जाएंगे। (Betul Latest News)
विकसित भारत संकल्प यात्रा (Betul Latest News)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आपके क्षेत्र में 16 दिसंबर से 25 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जैसा कि आप भी जानते है कि इस यात्रा का उद्देश्य वंचित रह गए हितग्राहियों को शासन की उन योजनाओं का लाभ दिलाना है जिसके वे हकदार है। (Betul Latest News)
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ (Betul Latest News)
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि हितग्राहियों को शत-प्रतिशत शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। शासन द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों से इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रा की समाप्ति में 15 दिन शेष है। आप यह सुनिश्चित करें कि अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सकें।
- यह भी पढ़ें : 2024 Me Kitane Grahan : नए साल में भारत में न सूर्यग्रहण दिखेगा और न ही चंद्रग्रहण, यह है वजह
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com