⇒ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Latest News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में जिले के आठनेर थाना की पुलिस ने एक कार से अवैध शराब का जखीरा जब्त किया। वहीं आमला पुलिस ने अवैध शराब के अड्डों पर छापा मार कर उन्हें तहस-नहस किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्रमांक एमपी-48/जेडसी-0323 से अवैध शराब बैतूल से आठनेर की ओर आ रही है। मुखबिर सूचना पुलिस बैतूल रोड पर मूसाखेड़ी जोड़ पर पहुंची और प्रतीक्षालय की आड़ से बैतूल तरफ से आने वाली गाड़ियों को देखा गया।
देख कर भागने लगा चालक
इस बीच एक लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी आते दिखाई दी। जिसकी घेराबंदी कर गाड़ी को रोका गया। ड्रायवर गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास कर रहा था। उसे स्टाफ ने तत्परता से पकड़ लिया। उसने स्वयं को प्रवीण पिता रमेश आमरे उम्र 28 साल निवासी ग्राम सूकी थाना आठनेर बताया।
कार में थी इतनी अवैध शराब
चेक करने पर गाड़ी की डिक्की में शराब की पेटियां रखी हुई मिली। जिसमें ओसी के 3 कार्टूनों में 144 क्वार्टर, एक कार्टून में आईबी के 48 क्वार्टर, गोवा शराब के 2 कार्टून में 100 क्वार्टर एवं एक कार्टून में प्लेन देशी मंदिरा के 50 क्वार्टर मिले। सभी प्रकार की शराब के कुल 342 क्वार्टर में 61 लीटर 560 एमएल शराब थी। साथ ही पॉवर 10000 बियर के 2 कार्टूनों 48 केन थी जो 24 लीटर थी।
जब्त शराब की इतनी कीमत
शराब एवं बियर की कीमत करीब 54860 रूपये है। शराब रखने एवं परिवहन के संबंध में प्रवीण आमरे से लायसेंस पूछा जो नहीं होना बताया। उक्त शराब अवैध होने से शराब एवं वाहन की जप्ती की गई। आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। वाहन समेत कुल 754860 रुपये का मशरूका जब्त किया गया।
कार्यवाही में इनकी भूमिका
उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे, एसआई मांगीलाला ठाकरे, रामेश्वर गोस्वामी, प्रधान आरक्षक बलराम, आरक्षक अजय, किशोर साहू, भीम चंचल, प्रवीण, दिनेश की भूमिका सराहनीय रही।
- यह भी पढ़ें: Dulhe Ka Video : फूलों से नहीं, बल्कि चिप्स-कुरकुरे से सजी गाड़ी में दूल्हे ने ली धांसू एंट्री, वीडियो हुआ वायरल….
अवैध शराब के ठिकानों पर पहुंची पुलिस

इधर आमला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में 6 अप्रैल को दोपहर में ग्राम हसलपुर एवं ग्राम ठानीमाल रैयत के नजदीक प्राकृतिक नाले में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा।
- यह भी पढ़ें: Dakshina Ka Mahatva : सत्कर्म करते समय क्यों दी जाती है दक्षिणा…? शास्त्रों में यह बताया गया है इसका महत्व
नष्ट किया गया महुआ लाहन
यहां प्लास्टिक की केन और मटकों में देशी हाथ भट्टी की शराब बनाने हेतु तैयार किया गया प्रचुर मात्रा में महुआ लाहन करीब 500 किलोग्राम एवं शराब बनाने के अड्डों को विधिवत नष्ट किया गया। महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रूपये हैं।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: चिंटू ने एक्स-रे करवाया,पप्पू- क्या रहा तेरी एक्स-रे रिपोर्ट में? जवाब सुन नहीं कंट्रोल होगी हंसी…
कार्यवाही में इनका योगदान (Betul Latest News)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना, चौकी प्रभारी बोड़खी नितिन पटेल, उपनिरीक्षक बाहिद खान, एएसआई एमएल गुप्ता, गंभीर रघुंवशी, प्रधान आरक्षक अलोक पटेल, आरक्षक रोहित कुशवाह, विवेक टेटवार का योगदान रहा।
- यह भी पढ़ें: MP Weather Alert : इन जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां बेहद गर्म होगी रात; क्या गुल खिलाएंगे टिटहरी के 4 अंडे
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇