Betul Ki Sadaken : गणेशजी ने भक्तों से पूछा मुझे किस रुट से ले जाओगे..?

Betul Ki Sadaken : बैतूल शहर के अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि लोगों को सपने में गणेशजी दिखाई दे रहे हैं और जिन्हें भगवान ने सपने में दर्शन दिए। उन सभी से उन्होंने एक सवाल भी पूछ लिया है जिसे लेकर भक्तों के होश उड़ गए हैं। भगवान गणेशजी ने भक्तों से पूछा है कि विसर्जन में मुझे किस रुट से ले जाने वाले हो बताओ????

Betul Ki Sadaken : गणेशजी ने भक्तों से पूछा मुझे किस रुट से ले जाओगे..?

गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाने अच्छा रुट तलाशने में भक्तों को छूट रहा पसीना

लेखक : रिशु कुमार नायडू
स्वतंत्र पत्रकार, बैतूल

Betul Ki Sadaken : बैतूल शहर के अलग-अलग इलाकों से खबरें आ रही हैं कि लोगों को सपने में गणेशजी दिखाई दे रहे हैं और जिन्हें भगवान ने सपने में दर्शन दिए। उन सभी से उन्होंने एक सवाल भी पूछ लिया है जिसे लेकर भक्तों के होश उड़ गए हैं। भगवान गणेशजी ने भक्तों से पूछा है कि विसर्जन में मुझे किस रुट से ले जाने वाले हो बताओ????

भगवान गणेश को अगले सपने में जवाब देना होगा। इसलिए सायरे भक्त विसर्जन रुट पर मंथन कर रहे हैं। लेकिन शहर की बदहाल सड़कों पर ऐसा एक ढंग का रुट नहीं मिल रहा जो भगवान को बता सकें। शहर में बेशुमार गड्ढों वाली सड़कों से भगवान को ले गए और कुछ ऊंच नीच हो गई तो भगवान नाराज़ हो जाएंगे और श्राप वगैरह ना दे दें।

इसलिए शहर के कुछ गणेश भक्तों ने अलग अलग इलाकों में जांच दल भेज दिए हैं और ऐसी सड़क की तलाश जारी है जहां से श्रीगणेश को विसर्जन के लिए ले जाया जा सके। अब हम ठहरे पत्रकार तो हम भी जाँच दल का पीछा करते हुए घूम रहे हैं और खुफिया जानकारी जुटा रहे हैं।

जांच दल :1

तो भाई भक्तों की पहली जांच टीम पहुंची दिलबहार चौक जहां से भग्गूढाना और स्टेशन रोड दोनो तरफ उन्हें उधड़ी हुई सतह नज़र आई। जांच दल ने स्थानीय मुखबिरों से जानकारी ली।

आसपास की गलियों और किराना दुकानों से कई मुखबिर जांच दल के सामने पेश हुए और बताया कि सर इस गंज इलाके में तो कई साल से ऐसी ही सड़कें हैं।

इनके सुधरने की गुंजाइश कम है। अगर यहां से भगवान की प्रतिमा निकाली तो गड़बड़ हो सकती है। आप तो कोई दूसरा रुट देखिए। जांच दल ने जांच टीप लिखी और रवाना हो लिया।

जाँच दल:2

भक्तों का दूसरा जांच दल शहर के दूसरे छोर टिकारी में तफ्तीश कर रहा था। जाँच दल ने देखा कि गणेश विसर्जन भी नहीं हुआ और यहां दुर्गाजी की प्रतिमा बनना शुरू हो गई लेकिन सड़क कोई नहीं बना रहा।

जांच दल ने अखाड़ा चौक से गाडाघाट होते हुए इटारसी रॉड तक,अखाड़ा चौक से लिंक रोड तक और अखाड़ा चौक से लल्ली चौक तक का इलाका छान मारा लेकिन सड़क दिखाई नहीं दी।

दिखे तो बस गड्ढे ही गड्ढे जो एक तरह से चैलेंज कर रहे थे कि आओ जुलूस लेकर फिर देखते हैं। जांच दल ने जानकारियां नोट की और निराश होकर रवाना हो गए।

जाँच दल -3

भक्तों का तीसरा जांच दल कोतवाली चौक से लल्ली चौक तक के रुट पर जांच करता दिखाई दिया । इस रूट को देखकर जांच दल के हाथ पांव फूल गए क्योंकि इस रूट पर सड़क तो लगभग गायब हो चुकी है।

भक्तों को पूरा सन्देह है कि इस रूट पर तो लफड़ा होकर रहेगा क्योंकि विसर्जन से पहले ही विसर्जन होने जैसे हालात बने हुए हैं। यहां प्रतिमा जुलूस का ट्रक तो छोड़िए बाइक चलाना भी मुश्किल दिख रहा है। बस जांच दल ने अपने नोट्स बनाए और आगे बढ़े।

जांच दल -4

गणेश भक्तों का चौथा जाँच दल पहुंचा लल्ली चौक। यहां उन्होंने कुछ राहत की सांस ली क्योंकि यहां नगरपालिका ने हमेशा की तरह गड्ढों में डस्ट भरवाकर लीपापोती तो कर ही दी है। लेकिन जब नज़दीक से जांच पड़ताल की तो जांच दल फिर टेंशन में आ गया।

गड्ढों को कुछ इस तरह भरा गया है कि सैकड़ों गड्ढे अब सैकड़ों रोड ब्रेकर बन चुके हैं। यानी करेले पर नीम जैसा काम हो गया है। उस पर डस्ट उड़ने से भगवान को भारी धूल का सामना भी करना पड़ेगा।

जांच रिपोर्ट देखकर गणेश जी भी सोच में पड़े

पूरे शहर का चक्कर काटकर जांच दलों ने भारी मन से जांच रिपोर्ट गणेश जी को सौंप दी। लाचार भक्तों ने गणेश जी से माफी मांगी और बोले प्रभु, आपने पहली बार हमसे कुछ मांगा और हम आपको एक अच्छी सड़क वाला रुट नहीं दे पाए लेकिन हम आपसे वादा करते हैं कि आपकी प्रतिमा को खंरोच भी नहीं लगने देंगे। हम सारी रात डांस कर कर के रोड को प्लेन कर देंगे जिससे आपका वाहन बिना हिचकोले खाए चल सके।

गणेश जी ने दे दी है अब बड़ी चेतावनी

जांच दल के भक्तों की निराशा को देखते हुए गणेश जी भी द्रवित हो उठे और भक्तों से कहा कि तुम्हारी कोई गलती नहीं है लेकिन जब सड़क बन रही थी तब तुम थे कहाँ। अगर तुम उसी समय खराब सड़क निर्माण की शिकायत करते तो शायद आज इतनी मेहनत नहीं करना पड़ती।

गणेश जी ने भक्तों के माध्यम से नगर पालिका, ठेकेदारों और लोक निर्माण विभाग को भी चेतावनी दे दी है कि सुधर जाओ और शहर में अच्छी सड़क बनाओ। मेरे आशीर्वाद से ही तुम अच्छे पदों पर बैठे हो। कमीशन के खेल में मेरे भक्तों की दुर्दशा हुई जा रही है।

मैं सारे विघ्न दूर कर सकता हूँ लेकिन सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का विघ्न बड़ा विकराल है इसे दूर करने में टाइम लगेगा। लेकिन जब मैं इन भ्रष्टाचारियों को सजा दूंगा तो लोगों को गड्ढों के आंसू रुला रहे सारे भ्रष्टाचारी सड़क पर ही नज़र आएंगे। इसलिए अगली गणेश चतुर्थी तक सुधर जाओ वरना परिणाम भुगतने तैयार रहो।

व्यंग्य: बैतूल में वाहनों और सड़कों के बीच रोज़ हो रहा गैंगवार

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *