State level media meet : बुरहानपुर में हुई राज्य स्तरीय मीडिया मीट में सम्मानित हुए बैतूल के पत्रकार

State level media meet : बुरहानपुर में हुई राज्य स्तरीय मीडिया मीट में सम्मानित हुए बैतूल के पत्रकार
State level media meet : बुरहानपुर में हुई राज्य स्तरीय मीडिया मीट में सम्मानित हुए बैतूल के पत्रकार

State level media meet :  बैतूल। वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक भास्कर डिजिटल संवाददाता इरशाद हिंदुस्तानी को स्टेट मीडिया मीट 2024 में लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता और अमन को उदीयमान पत्रकार के तौर पर सम्मान से नवाजा गया।

यह सम्मान बुरहानपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनसनी के प्रसिद्ध न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, शम्स ताहिर खान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस थीं। इस मीडिया मीट का आयोजन सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने बुरहानपुर में किया था।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध न्यूज शो सनसनी के न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, आजतक के शम्स ताहिर खान, डीजीयाना मीडिया ग्रुप के चैनल हेड रिजवान अहमद सिद्दीकी, सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा ने पत्रकारों का सम्मान किया।

इरशाद हिंदुस्तानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान (State level media meet)

पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार जय नागड़ा और बैतूल के इरशाद हिंदुस्तानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया।

पंकज सोनी और अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान (State level media meet)

इस राज्य स्तरीय मीट में सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी और एनडीटीवी संवाददाता अकील अहमद को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान प्रसिद्ध न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, जय नागड़ा और रिजवान अहमद सिद्दीकी ने दिया।

कार्यक्रम में प्रदेश भर के सैकड़ों पत्रकार जुटे थे। दो सत्र में हुए कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक अपनी सेवाए देने वाले पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों के सम्मान किया गया।

अमन भी हुए सम्मानित (State level media meet)

इस सम्मान समारोह में उदीयमान पत्रकार और न्यूज एंकर्स का भी सम्मान किया गया। होटल उत्सव बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन नए पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।जो पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इस श्रेणी में। बैतूल के मोहम्मद अमन को उदीयमान पत्रकार सम्मान दिया गया। बैतूल के पत्रकारों का बुराहनपुर में मिले सम्मान पर जिले के पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment