▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Illegal Liquor: मुलताई पुलिस द्वारा ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस को लगातार सूचना मिली थी कि ढाबो से अवैध तौर से शराब बेची जा रही है। जिस पर टीआई प्रज्ञा शर्मा सहित पुलिस टीम ने 4 लोगों सहित 4 ढाबों पर छापेमारी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस को बड़ी मात्रा में शराब मिली है। अवैध शराब के मामले को लेकर विधायक सुखदेव पांसे द्वारा भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।
टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मुलताई के मामा-भांजा ढाबा, श्री हंस ढाबा, पवन ढाबा एवं भारत ढाबा पर दबिश देकर प्लेन देसी शराब एवं 21 बीयर जप्त की गई है। इसके अलावा अवैध तौर से शराब बेच रहे गजेंद्र सोनी, अरुण कावरे, पीयूष देशमुख और सूरज पवार से भी शराब जप्त की गई है। इस तरह पुलिस ने कुल 111 क्वार्टर एवं 21 बीयर जब्त की गई हैं।
- Also Read: Betul News: खेडी-परतवाड़ा मार्ग स्टेट हाईवे के काशी तालाब पर बना जानलेवा गड्ढा, दरक रही सड़क
लंबे समय से ढाबों पर बिक रही शराब (Betul Illegal Liquor)
आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से ढाबो पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। हालत यह है कि ढाबों पर बैठकर लोग शराब भी पी रहे हैं एवं अवैध तौर से यहां पर से शराब का धंधा भी किया जा रहा है। आबकारी पुलिस द्वारा कभी-कभी कार्रवाई की जाती है। मुलताई पुलिस द्वारा लगभग एक महीने पहले भी इस मामले में कार्रवाई की गई थी। अब फिर से कार्रवाई की गई है। जिससे कि अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों में हड़कंप व्याप्त है।