जनप्रतिनिधियों के साथ जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
Betul Health News : बैतूल। जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं दिलवाने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल एक्शन मोड में आ गए हैं। विधायक श्री खण्डेलवाल ने शनिवार को सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के साथ जिला अस्पताल बैतूल का औचक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य व स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया।
वर्तमान में जिला अस्पताल में 300 बेड स्वीकृत है। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल द्वारा पूर्व विधायक कार्यकाल में केन्द्रीय जनजातीय विभाग से लगभग 35 करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृत कराये गये 250 बेड के अस्पताल भवन का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। (Betul Health News)
सीएमएचओ और सिविल सर्जन द्वारा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 300 बेड की स्वीकृति के कारण बजट सहित अन्य संसाधन भी उसी के अनुरूप मिल रहा है। यदि शासन स्तर से 500 बेड की स्वीकृति मिल जाये तो बजट मानव संसाधन, दवाइयां उपकरण भी 500 बेड के मुताबिक मिलने लगेगा। (Betul Health News)
इसे गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने जिला अस्पताल में 500 बेड की स्वीकृति करवाने के लिए सीएमएचओ, सिविल सर्जन एवं पीआईयू के अधिकारियो को जिला अस्पताल परिसर में स्थित सभी भवनों का क्षेत्रफल, भवनों में बेडों की कुल क्षमता, 500 बेड के लिए आवश्यक मेन पावर मेडीसिन, मेडिकल पैरामेडिकल, सफाई, सुरक्षा के लिए आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : शनि देव की कृपा से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, होंगे सभी कार्य पूरे, देखें पंचांग
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि वे जल्द ही जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव से मिलकर बैतूल जिला अस्पताल को 500 बेड का अस्पताल स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : मिंटू (नौकर से)- जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं? मालिक का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी….
यहां से स्वीकृत करवाया था 250 बेड का अस्पताल (Betul Health News)
उल्लेखनीय है कि बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा अपने पूर्व विधायकीय कार्यकाल में जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ सुविधायें दिलवाने के लिए 300 बेड के जिला अस्पताल भवन के साथ ही केन्द्रीय ट्रायबल मद से लगभग 35 करोड रूपए की लागत से 250 बेड का एडीशनल हॉस्पीटल भवन स्वीकृत करवाया था। जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
श्री खण्डेलवाल ने बताया कि जिला अस्पताल बैतूल की क्षमता 500 बेड की हो गई है। लेकिन, शासन से 300 बेड की स्वीकृति होने से मानव संसाधन, बजट सहित अन्य सुविधाएं 300 बेड के अनुसार ही मिल रही है। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana Update : फिर से मिलेंगे उज्जवला योजना के फ्री गैस कनेक्शन, शिविर लगाकर लिए जाएंगे आवेदन
विधायक श्री खण्डेलवाल के मुताबिक जल्द ही स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव से मिलकर जिला अस्पताल बैतूल में 500 बेड की स्वीकृति करवाएंगे। जिससे जिला अस्पताल बैतूल में राज्य स्तर की उम्दा स्वास्थ सुविधाये मिलने लगेगी। (Betul Health News)
विधायक श्री खण्डेलवाल ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित पीआईयू के अधिकारियों को 15 जनवरी तक एडीशनल हॉस्पिटल बिल्डिंग का कार्य पूर्ण करने और यहां स्वास्थ सेवाएं संचालित करने के निर्देश दिये। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Betul Latest News : ठंड में ठिठुरते लोगों को मिली संवेदना की गर्माहट, वितरित किए गए कंबल
अत्याधुनिक आईपीएचएल पैथालॉजी शुरू होगी (Betul Health News)
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे एवं नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के साथ जिला अस्पताल के निरीक्षण के साथ ही आयुष्मान योजना के तहत स्वीकृत नवीन अत्याधुनिक आईपीएचएल पैथालॉजी लैब का निरीक्षण भी किया। वर्तमान में जिला अस्पताल की पैथालॉजी में 102 जांच हो रही है। (Betul Health News)
उक्त अत्याधुनिक पैथालॉजी शुरू होने के बाद जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही ब्लड बैकिंग की सेवाओं में भी विस्तार होगा। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल बैतूल में 7 डाइलेसिस मशीनें एवं 15 वेंटिलेटर मशीने है। (Betul Health News)
कोविड संक्रमण के दौर में विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा जिला अस्पताल को 3 वेंटिलेटर मशीने उपलब्ध कराई गई थी। (Betul Health News)
जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री राकेश सार्वे, सहायक यंत्री ज्ञानदीप भूमरकर सहित बैतूल नपा के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद थे। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi: टीचर- कल जिसने ये पाठ नहीं सुनाया, उसकी खैर नहीं, चिंटू का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी….
प्रदेश स्तरीय स्वास्थ सुविधाएं मिलेगी: डॉ.पंडाग्रे (Betul Health News)
आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं दिलवाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि कृत संकल्पित हैं। जिला अस्पताल का एसएनसीयू प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर है। प्लाजमा सेपरेटर भी जिला अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है। (Betul Health News)
- यह भी पढ़ें : Success Story : बीटेक में दो बार आई बैक, पढ़ाई में एवरेज रहे हिमांशु ने पहले ही प्रयास में पास की IAS परीक्षा
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयासों से जल्द ही बैतूल जिला अस्पताल में 500 बेड की स्वीकृति मिल जायेगी और जिले में प्रदेश स्तरीय स्वास्थ सुविधायें मिलेगी। (Betul Health News)
अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com