Betul Govansh Taskari: (बैतूल)। इन दिनों लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। जगह-जगह नाकेबंदी है। हर वाहन की रोक कर तलाशी ली जा रही है। इसके बावजूद गोवंश की तस्करी नहीं रुक रही है। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। इसमें स्विफ्ट डिजायर वाहन से तस्करी की जा रही थी। वाहन के पलट जाने से मामले का खुलासा हुआ।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खाड़िया ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट डिज़ायर सवारी गाड़ी खेड़ी ताप्ती मोड़ में पलट गई है। गाड़ी में गोवंश भरा हुआ है। इसकी सूचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को दी गई।
श्री मालवीय ने तत्काल गोवंश से भरी गाड़ी की सूचना कंट्रोल रूम बैतूल एवं खेड़ी चौक प्रभारी इरफान कुरैशी की दी और मौके पर पहुँचे। खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति ने बताया कि एक सफेद कलर की स्विफ्ट सवारी गाड़ी क्रमांक MH04ES9524 से 5 गोवंश को गाड़ी की सीटों को हटा कर क्रूरतापूर्वक एक के ऊपर एक रस्सियों से बांध कर भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र लेकर तस्कर जा रहे थे।
गाड़ी की दुर्घटना होने पर तस्करी का ख़ुलासा हुआ है। संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर पुलिस के सहयोग से गाड़ी में भरे हुए गोवंश को बाहर निकालकर गोवंश को माँ ताप्ती गौशाला भयावाडी पहुंचाया।
- यह भी पढ़ें: Betul Collector News: कलेक्टर का सख्त फरमान, निर्माण शुरू होते ही लगाए अवैध कॉलोनियों पर अंकुश
प्रखंड अध्यक्ष रोशन खाड़िया ने बताया कि गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद हैं। गाड़ी पलटने के बाद भी कुछ गो तस्कर सराड़ के युवकों के साथ ट्रैक्टर लेकर पलटी हुए गाड़ी के पास पहुँच गए थे। तभी संगठन के सदस्यों को पहुँचा देख गो तस्कर वहाँ से फरार हो गए। पुलिस अगर गंभीरता से जाँच करें तो गोवंश तस्करी करने वालों का खुलासा हो सकता है।
तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल पवाँर ने कहा कि जिले में आचार संहिता लागू है। जगह-जगह महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सीमाओं, फारेस्ट नाकों पर पुलिस चेकपोस्ट होने के बावजूद गोवंश की गाड़ियाँ कैसे पार हो जा रही है? इस मौके पर विभाग मंत्री राजा चौहान, तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल पवाँर, दिलीप उयके, सरपंच सदन उयके उपस्थित रहे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇