Betul Good News: यहां अच्छे अंक लाने वाली किसानों की मेधावी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए मिली हजारों रुपए की छात्रवृत्ति

Betul Good News: यहां अच्छे अंक लाने वाली किसानों की मेधावी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए मिली हजारों रुपए की छात्रवृत्ति

Betul Good News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने श्रीजी शुगर मिल में मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति वितरण के साथ दिए सफलता के टिप्स बैतूल (Betul Update)। श्रीजी शुगर एंड पावर लिमिटेड सोहागपुर प्रबंधन के द्वारा किसानों की बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। बुधवार को शुगर मिल परिसर में गरिमामय कार्यक्रम में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, शुगर मिल के मालिक राजेंद्र गोयल (सेंधवा), वैभव माहेश्वरी (बनखेड़ी), हनुमंत शुगर मिल के संचालक विपिन अग्रवाल, श्रीजी शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल के हाथों कुल 16 बेटियों को छात्रवृत्ति की राशि के चेक प्रदान किए गए।

इस मौके पर कलेक्टर श्री बैंस ने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सफल व्यक्ति की जिंदगी को देखेंगे तो आप पाएंगे कि उनकी जिंदगी में सबसे पहला सवाल होता है कि क्यों? आप सबके मन में भी पहला प्रश्न यही होना चाहिए कि ‘क्यों’? यह आपकी जिंदगी में हमेशा मदद करेगा। यदि आपने यह चिंतन कर लिया कि आखिर मुझे यह क्यों बनना है तो फिर आपके काम आसान हो जाएंगे। विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक बात हमेशा तय करना चाहिए कि जीवन में आगे बढ़ना है तो हमेशा अपनी प्लानिंग को लांग टर्म रखें। कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन द्वारा शिक्षा के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वे बेहद सराहनीय हैं।

Betul Good News: यहां अच्छे अंक लाने वाली किसानों की मेधावी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए मिली हजारों रुपए की छात्रवृत्ति

कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली किसानों की बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इनमें प्रीति रामकिशोर सरले बडोरा, चंचल पोटफोड़े रेडवा, गामिनी शिवपाल रावत देवठान, नमिता मायवाड़ बैतूल, त्रिशा देवाधे भरकावाडी, माही अनिल शर्मा और पायल सुभाष सातपूते शामिल हैं। इनको 31–31 हजार रूपये के चेक दिए गए।

इसी तरह कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वालों में बटामा निवासी आशी दीपक गोरखड़े, बडोरा निवासी श्रुति श्याम कुमार दोडके, बैतूल निवासी वैष्णवी मुकेश चौरसिया, खानापुर निवासी साक्षी विकाश पानकर, खेड़ली निवासी वेदैही गौरीशंकर गोचरे, हमलापुर निवासी ईशा मनोज चौरसिया और बाजपुर निवासी ज्योति छेरकी शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक को 31–31 हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान किए गए।

इनके अलावा एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली बेटियां विशाखा चौरसिया और निहारिका दिनेश उईके को 61–61 हजार रूपये की राशि के चेक प्रदान किए गए। श्रीजी शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि शुगर मिल के पंजीकृत किसानों में से जिनके द्वारा शुगर मिल में नियमित गन्ना विक्रय किया जाता है, उनका सर्वे करने के बाद पात्र पाए जाने पर बेटियों को उच्च शिक्षा पाने के लिए छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया गया है। प्रबंधन द्वारा किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा पाने में किसी प्रकार की कमी ना आए इसके लिए प्रबंधन द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहेगा। छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और परिवार जन मौजूद थे।(Betul Good News)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News