Betul Electricity News: (बैतूल)। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा आगामी 2 से 6 अप्रैल तक बैतूल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेंटनेंस कार्य करेगी। इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में रोजाना घंटों बिजली बंद रहेगी। कंपनी द्वारा इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
इसके अनुसार 2 अप्रैल को 11 केव्ही टाऊन-2 में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गल्र्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तल्लैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
सदर में 3 अप्रैल को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन 02 के प्रबंधक शहर ने बताया 3 अप्रैल को 11 केव्ही सदर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एमपीईबी कॉलोनी, अग्रिहात्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडीकेट बैंक, एसबीआई बैक, गेंदा चौक, ब्रम्हकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेसीडेंसी, बसंत पेट्रोल पंप, गाड़ाघाट रोड, सोनाहिल कॉलोनी में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
11 केव्ही टिकारी में बिजली कटौती 4 अप्रैल को (Betul Electricity News)
टिकारी के 11 केव्ही फीडर में 4 अप्रैल को मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित है। मेंटेनेंस कार्य के चलते गुरुवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बच्चा जेल, प्रताप वार्ड, महावीर वार्ड, अखाड़ा चौक, जेरी चौक, गाराघाट पंप, पटने आ चक्की, नागदेव मंदिर टिकारी, ईशाई चौक, नर्स ट्रेनिंग स्कूल, कृष्णापुरा ठाकरे की चाल, मोती वार्ड, डॉ.कसेरा, गोठी कॉलोनी, फांसी खदान से दादावाड़ी, डॉ.पाडी गौठाना नाका, शारदा नगर, वैष्णवी नगर, गंगोत्री कॉलोनी, कमानी गेट, थाना चौक, मांग मोहल्ला, दुर्गा वार्ड, गूड़ बाजार, गांधी चौक, साईं मंदिर टिकारी में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
इटारसी रोड क्षेत्र में विद्युत कटौती 5 अप्रैल को
5 अप्रैल दिन शुक्रवार को इटारसी रोड 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य चलते प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक फॉरेस्ट नाका, बालाजी विहार, गाड़ाघाट, इटारसी रोड, चक्कर रोड, अनुराग टेन्ट हाऊस, सरस्वती स्कूल, बसंत पेट्रोल पंप, बीईडी कॉलेज क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
टिकारी क्षेत्र में 6 को होगा मेंटनेंस (Betul Electricity News)
इसी प्रकार 6 अप्रैल दिन शनिवार को 33 केव्ही टिकारी टाऊन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस कार्य चलते 33/11केव्ही हमलापुर एवं टिकारी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केव्ही फीडर प्रभावित रहेगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇