हेमंत खंडेलवाल बोले- आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से हुई भाजपा की जीत; डीडी उईके को दी बधाई, मतदाताओं कार्यकर्ताओं का माना आभार
Betul Election Result : बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डीडी उइके जीत गए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 3 लाख, 80 हजार, 598 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को दूसरी बार भारी अंतर से हराया।
भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके को इस चुनाव में 855838 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामू टेकाम को 475240 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह बैतूल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने 3 लाख, 80 हजार, 598 मतों से जीत दर्ज की और नया रिकॉर्ड बनाया।
नोटा को मिले 20444 मत
विजयी और पराजित प्रत्याशी के बाद तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी अर्जुन अशोक भलावी रहे। उन्हें 26830 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं चौथे नंबर पर नोटा रहा। नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या 20444 रही। इससे जाहिर हैं कि इतने मतदाताओं ने चुनाव में खड़े एक भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया।
- यह भी पढ़ें : Optical illusion: कम्प्यूटर से तेज दिमाग वाले भी ढूंढ नहीं पाए 909 के भीड़ में 303, आप भी कर लें अपना आईक्यू चेक
अन्य प्रत्याशियों की स्थिति
इनके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के अनिल उइके को 10687, स्वतंत्र किसान पार्टी के सुभाष बारस्कर को 3861, गोंगपा के सुनेर उइके को 4205, निर्दलीय प्रत्याशी भागचरण वरकड़े को 6023, भूरेलाल बेठेकर को 7859 मत मिले हैं।
- यह भी पढ़ें : Bakri ka video : बकरी नहीं चाय लवर! देखते ही देखते गिलास भर चाय पी जाती है ये, देखें वीडियो
हेमंत ने कराया मुंह मीठा (Betul Election Result)
जीत के बाद भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने सांसद को पुष्पहार पहनाकर बधाई दी। दोपहर तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकर प्रदेश की सभी सीटों के परिणाम की जानकारी लेने के बाद शाम को बैतूल पहुंचे विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भी भाजपा कार्यालय में सांसद दुर्गादास उइके को बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।
- यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : बल्ले-बल्ले… यहां फ्री में देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच, देखें डिटेल…
एमपी में भाजपा ने रचा इतिहास : हेमंत (Betul Election Result)
लोकसभा निर्वाचन 2024 में बैतूल, हरदा, हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डीडी उईके ने 3 लाख 80 हजार 598 वोटों से जीत दर्ज कराकर रिकॉर्ड कायम किया है। साथ ही मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर चुनाव जीतकर भाजपा ने नया इतिहास रचा है।
इनके नेतृत्व में ऐतिहासिक सफलता (Betul Election Result)
मप्र लोकसभा चुनाव संयोजक और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में मप्र में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है।
- यह भी पढ़ें : Khapli Wheat : शुगर के मरीज खाएं गेहूं की इस किस्म की रोटी, कभी नहीं बढ़ेगी बीमारी, कोलेस्ट्रोल भी रहेगा कंट्रोल
आजादी के बाद पहली बार (Betul Election Result)
श्री खण्डेलवाल के मुताबिक सांसद डीडी उईके ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से जीतनें का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा की बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने लगातार नवमीं बार जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होंने सांसद डीडी उईके को बधाई देकर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- यह भी पढ़ें : Flipkart Sale : फ्लिपकार्ट की बिग एंड ऑफ सीजन सेल 2024 शुरू, भारी छूट के साथ बुकिंग के दिन ही डिलिवरी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com