Betul Election news : मुलताई में 80% से ज्यादा मतदान, महिला अफसरों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता

betul election news, betul ka chunav, vidhansabha chunav, betul samachar, betul update, betul ki khabar, betul update, betul samachar, betul news, betul latest news, multai election news, multai samachar, multai ki letest news

Betul Election news : मुलताई में 80% से ज्यादा मतदान, महिला अफसरों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता
Betul Election news : मुलताई में 80% से ज्यादा मतदान, महिला अफसरों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई 

Betul Election news : मुलताई में विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं। विधानसभा में 80% से ज्यादा मतदान होने से सभी अधिकारी गदगद हैं। खास बात यह रही कि मुलताई विधानसभा का चुनाव तीन महिला अधिकारियों ने संपन्न करवाया है।

शुरू से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि क्या महिला अधिकारी चुनाव सम्पन्न करवा पाएंगी, लेकिन जिस शांतिपूर्वक तरह से चुनाव संपन्न हुए हैं, उससे साफ है कि तीनों महिला अधिकारियों की टीम ने मुलताई में अच्छा काम किया है और चुनाव संपन्न करवाये हैं। मुलताई विधानसभा की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम तृप्ति पटेरिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अनामिका सिंह और पुलिस की कमान संभाल रही टीआई प्रज्ञा शर्मा की टीम ने मिलकर अच्छा काम किया है। Betul Election news

मुलताई विधानसभा में 80.69% मतदान संपन्न किया गया है। मुलताई विधानसभा में 296 मतदान केंद्र थे। इन सभी मतदान केंद्रों पर कल पूरे दिन इन तीनों अधिकारियों की पहुंच रही है। कहीं से मतदान बहिष्कार की खबर आई, चाहे कहीं मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ हो या फिर किसी मतदान केंद्र पर छुटपुट विवाद हो, सूचना मिलने पर अधिकारी पूरे समय एक्शन मोड में रहे। सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 तक इन अधिकारियों ने चुनाव संपन्न करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। Betul Election news

Betul Election news : मुलताई में 80% से ज्यादा मतदान, महिला अफसरों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता
Betul Election news : मुलताई में 80% से ज्यादा मतदान, महिला अफसरों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता

 बड़ी चुनौती दी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाना (Betul Election news )

  • मुलताई विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर जब एसडीएम तृप्ति पटेरिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक बड़ी चुनौती थी। मुलताई विधानसभा एक बड़ी विधानसभा है और ऐसे में शांतिपूर्वक मतदान करना और मतदाता सुविधा पूर्ण तरीके से मतदान कर सके, इसको लेकर पूरी कार्ययोजना बनाई गई थी। Betul Election news
  • तहसीलदार अनामिका सिंह ने बताया कि चुनाव संपन्न करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का लगातार मार्गदर्शन मिल रहा था और उसी के अनुसार काम किया जा रहा था। Betul Election news
  •  टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य यह था कि किसी भी मतदान केंद्र पर विवाद ना हो। इसके लिए हमारे द्वारा हर मतदान केंद्र पर टीम तैनात की गई थी और सभी से सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। Betul Election news

Related Articles