Betul Crime Update : बैतूल। शुक्रवार को जेएच कॉलेज में एक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई गई थी। इस मामले के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक विधि विरूद्ध बाल अपचारी बालक भी है।
पुलिस कंट्रोल रूम से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 14 जून को करीब दोपहर 2 बजे जेएच कॉलेज बैतूल में पदस्थ प्रोफेसर नीरज धाकड़ पर हमला किया गया था। उनके साथ अन्नू ठाकुर व उसके पांच साथियों के द्वारा रॉड व पाईप से मारपीट की गई थी।
घटना की सूचना पर गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सुरक्षित करते हुए घायल प्रोफेसर को इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर घटना घटित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीम रवाना की गई।
अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला अस्पताल बैतूल जाकर घायल के हाल चाल की जानकारी ली गई। साथ ही चिकित्सकों को घायल प्रोफेसर के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए गए। हालांकि बाद में प्रोफेसर को भोपाल रेफर कर दिया गया।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
जिला अस्पताल में ही घायल प्रोफेसर नीरज धाकड़ की रिपोर्ट पर आरोपी अन्नू ठाकुर व अन्य 5 आरोपियों के विरुद्ध थाना बैतूल गंज में धारा 307, 353, 333, 147, 148, 506 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- यह भी पढ़ें : Agro Advisory : किसान भाइयों के लिए सलाह, यहां देखें क्या करें और क्या न करें, कब करें बोवाई
गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना (Betul Crime Update)
प्रोफेसर के साथ हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी शालिनी परस्ते के अधीनस्थ थाना गंज व थाना कोतवाली की टीमें गठित की जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई।
- यह भी पढ़ें : OBC Reservation MP : हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, ओबीसी अभ्यर्थियों को मिलेगा पूरा 27% आरक्षण
इन स्थानों पर दी गई दबिश (Betul Crime Update)
गठित पुलिस टीमों के द्वारा सभी आरोपियों के घर, रिश्तेदारों, रेल्वे स्टेशन, बसों के साथ-साथ इटारसी, आमला, भोपाल एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार (Betul Crime Update)
गठित टीमों ने मुख्य आरोपी अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर उम्र 27 साल बैतूल, हेमंत यदुवंशी उम्र 18 साल निवासी ग्राम सिमरिया छिंदवाड़ा, शिवम सोलंकी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बोड़खी आमला, कुनाल चड़ोकार उम्र 20 साल निवासी कालापाठा गंज बैतूल, लक्की चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोड़खी आमला और एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया है।
- यह भी पढ़ें : Govansh Ki Taskari : ऊपर भूसे की बोरियां, नीचे ठूंस-ठूंस कर भरे थे गोवंश, ले जा रहे थे कत्लखाने
जिला बदर की कार्रवाई होगी (Betul Crime Update)
आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जाकर घटना में प्रयुक्त रॉड व पाइप इत्यादि जप्त किया जा रहा है। उक्त मामले के आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार भी पृथक से जिला बदर आदि की कार्यवाही भी की जाएगी।
- यह भी पढ़ें : PM Kisan 17th installment : खुशखबरी… इस दिन खातों में आएगी पीएम किसान की 17 वीं किस्त, डेट फाइनल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com