Betul Crime Update : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम जाम में मवेशियों को पानी पिलाने गए मां-बेटे के शव कुएं में मिले हंै। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं आमला थाना क्षेत्र में एक महिला पोस्टमेन के गले पर एक व्यक्ति ने चाकू से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जाम निवासी अनिता भादे (35) और उसका बेटा महेश (15) सोमवार शाम को मवेशियों को पानी पिलाने के लिए कुएं पर गए थे। दोनों मां-बेटे के शव कुएं में पड़े मिले हैं।
परिजन दिलीप ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अनिता और उसका बेटा महेश खेत के कुएं पर मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गए थे। जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया।
खेत के कुएं में अनिता की चप्पल नजर आई। चप्पल के आधार पर वहां मौजूद लोगों ने कुएं में गल डालकर देखा तो गल के साथ अनिता का शव ऊपर आया। उसके बाद बेटे महेश का भी शव पानी पर ऊपर आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं के अंदर से मां-बेटे के शव को बाहर निकाला।
- यह भी पढ़ें : MP Loksabha Election 2024 : मध्यप्रदेश के इस गांव ने किया चुनाव का बहिष्कार, वजह जानकर आप रह जायेंगे हैरान
संभावना जताई जा रही है कि मवेशियों को पानी पिलाते समय कोई एक कुएं में गिर गया हो और दूसरा भी बचाने के प्रयास में कुएं में कूद गया हो। हालांकि घटना की सत्यता किसी को भी नहीं पता है।
- यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M14 5G: आधी कीमत में 50MP ट्रिपल कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस Samsung का 5जी फोन
इधर मृतकों का मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मां-बेटे की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
दिनदहाड़े महिला पोस्टमेन को मारा चाकू (Betul Crime Update)
जिले के आमला थाना क्षेत्र के आवरिया ग्राम में एक युवक ने महिला पोस्टमेन के घर में घुसकर धारदार चाकू से गला रेत दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। (Betul Crime Update)
आमला थाना के एएसआई रामेश्वर सिंह ने बताया कि आवरिया गांव में शीला पति चमन यादव भग्गूढाना बैतूल निवासी पोस्टमेन की पोस्ट पर पदस्थ हैं। (Betul Crime Update)
मंगलवार सुबह आरोपी घनश्याम साहू घोड़ाडोंगरी निवासी ने उसके घर में घुसकर धारदार चाकू से गले पर जानलेवा हमला कर काट दिया। इससे वह बेहोश हो गई थी। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। (Betul Crime Update)
- यह भी पढ़ें : Digital Rupee: नोट की जगह लेगा ई-रुपया, बिना इंटरनेट हर दुकान पर ऐसे चलेगा, RBI का ये हैं प्लान
महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी। वहीं आरोपी मकान की सीट तोड़कर फरार हो गया था। ग्रामीणों ने उसे कुछ दूरी पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। (Betul Crime Update)