Betul Crime Upates: चार आरोपियों ने चुराया था गोदाम का ताला तोड़कर अनाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ली जाएगी रिमांड

Betul Crime Upates: चार आरोपियों ने चुराया था गोदाम का ताला तोड़कर अनाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ली जाएगी रिमांड

Betul Crime Upates : बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपुर पुलिस चौकी के ग्राम आदर्श पिपरिया में 10 जनवरी की रात को एक गोदाम का ताला तोड़कर अनाज चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी थाना क्षेत्र के सिंगारचावड़ी के रहने वाले हैं जबकि एक ग्राम गोधना और एक गोंडू मंडई बांरगबाड़ी के रहने वाले हैं।

भीमपुर चौकी प्रभारी वसंत आहाके ने बताया कि 13 जनवरी को फरियादी रूपेश पिता गोपाल आर्य उम्र 35 साल निवासी ग्राम आदर्श पिपरिया ने थाना चिचोली में रिपोर्ट लिखाया कि वह एक गल्ला व्यापारी है जो गाँव-गाँव जाकर गल्ला खरीदी करता है। उसने गाँवों से खरीदे हुए गल्ले व महुए को रखने के लिए ग्राम आदर्श पिपरिया में सतीश उईके के खाली मकान को किराये से लिया था। यहां पर उसने गांवों से खरीदा हुआ अनाज गल्ला रखा था।

इसमें से 10 जनवरी की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर ने उक्त मकान का ताला तोड़कर मकान में रखा 30 कट्टी महुआ वजन 12 क्विंटल, 5 कट्टी गेहूं वजन 3.5 क्विंटल एवं 7 कट्टी चना वजन 4 क्विंटल कुल कीमती 61900 रूपये का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान 14 जनवरी की रात्रि में ग्राम आदर्श पिपरिया में ग्रामवासियों एवं हमराह स्टाफ की मदद से तीन संदेहियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया था। पकड़े गये संदेहियों धरमदास उर्फ मंगल पिता इंदल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिंगारचावड़ी, पवन पिता शमशेर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गोधना और धनराज पिता गणेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बारंगवाड़ी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई।

इन तीनों ने अपने फरार साथी सुनील उर्फ बंदर पिता रंगेसु कवड़े उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोंडूमंडई के साथ मिलकर अनाज व महुआ चोरी करना स्वीकर किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया 30 कट्टी महुआ, 5 कट्टी गेहंू एवं 7 कट्टी चना कुल कीमती 61900 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा कंपनी की बोलेरो पिकप को बरामद कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से थाना क्षेत्र एवं जिले के अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों में पूछताछ हेतु न्यायालय से पृथक से अनुमति प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी।

कार्यवाही में चौकी प्रभारी भीमपुर उप निरीक्षक बसंत अहाके, उप निरीक्षक अवधेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अजय अजनेरिया, राजेश कलम, प्रधान आरक्षक विकास वर्मा, आशीष कवड़कार, जाकिर खान, राजेश बमरेले, आरक्षक दिलीप डुडवे, विवेक यादव, मनीष उइके, सैनिक विश्वजीत एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles