Betul Crime Samachar: रिश्तेदार के घर पैदल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, दो आरोपियों को किया ने गिरफ्तार; डैम में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने निकाला शव; बकरी के विवाद में की हत्या

By
Last updated:

Betul Crime Samachar: रिश्तेदार के घर पैदल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, दो आरोपियों को किया ने गिरफ्तार; डैम में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने निकाला शव; बकरी के विवाद में की हत्या

▪️ विजय सावरकर, मुलताई

Betul Crime Samachar : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दो आरोपियों द्वारा छेड़छाड़ और एक आरोपी द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। घटना ग्राम बारंगवाड़ी जोड़ से रेंगाढाना के बीच का है। यह 15 वर्षीय पीड़िता पैदल अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। घटना के 2 दिन बाद पीड़िता द्वारा थाना बोरदेही पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई गई। इस पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और दूसरे आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया ने बताया बीते 24 नवम्बर को सारनी थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी अपने रिश्ते के चाचा के घर जाने के लिए निकली थी। किशोरी शाम 6.40 बजे के दरमियान बारंगवाड़ी जोड़ पर बस से उतरकर पैदल जा रही थी। इस दौरान रास्ते में नाले के पास ग्राम बेहड़ी निवासी राजेश ने किशोरी को आवाज लगाई और युवक मदारी ने पीड़िता का हाथ पकड़कर खींच कर छेड़छाड़ की।

इसके बाद राजेश किशोरी को नाले के पास स्थित गन्नाबाड़ी में ले गया और वहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने 26 नवम्बर को रात में परिजन के साथ बोरदेही थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मदारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित धारा 354 और आरोपी राजेश के खिलाफ धारा 354, 376 (3) के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। बोरदेही थाना के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश ठाकुर ने बताया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डेम में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amla news

▪️ अंकित सूर्यवंशी/गोलू जौंजारे, आमला

जिले के आमला थाना क्षेत्र के लाखापुर डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस व बैतूल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और शव निकाला। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

आमला थाना प्रभारी संतोष पंन्द्रे ने बताया है कि लाखापुर गांव के डैम में विजय उइके मोवाड़ निवासी नहाने गया था। जहाँ डेम में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस व बैतूल एसडीआरएफ टीम ने रेस्कयू कर शव डैम से बाहर निकाला है। पुलिस ने परिजनों के बयान लिए है। शव को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बकरी घुसने को लेकर पिता और पुत्र ने पीट-पीट की पड़ोसी की हत्या

Betul Crime Samachar: रिश्तेदार के घर पैदल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, दो आरोपियों को किया ने गिरफ्तार; डैम में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने निकाला शव; बकरी के विवाद में की हत्या

▪️ निलेश साहू, झल्लार

जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के अंभोरी गांव में रविवार सुबह घर में बकरी घुसने को लेकर दो परिवारों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि पिता और पुत्र ने पड़ोसी के साथ हाथ- मुक्कों से मारपीट कर गर्दन मरोड़ दी और घायल कर दिया। घटना में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक झल्लार से तीन किमी दूर अंभोरी गांव निवासी देवीदास पिता मोतीराम बेले (45) और जनक हरसूले आसपास में रहते हैं। रविवार सुबह जनक हरसूले की बकरियां देवीदास के घर में घुस गई। बरकियां घुसने पर देवीदास ने जनक के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। इस बात पर जनक को गुस्सा आ गया। जनक ने अपने बेटे विजय के साथ मिलकर देवीदास के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी पिता और पुत्र ने देवीदास की गर्दन मरोड़ दी। जिससे देवीदास मौके पर बेहोश हो गया। परिवार के लोग देवीदास को लेकर झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने देवीदास को मृत घोषित कर दिया। झल्लार पुलिस के मुताबिक आरोपी जनक और उसके बेटे विजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने पुत्र विजय को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पिता जनक घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

https://www.betulupdate.com/37599/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News