Betul Crime News : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, छात्रा को बंधक बनाकर बलात्कार, आग से मकान खाक

⇒ विकास ठाकरे, घोड़ाडोंगरी

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Betul Crime News) हो गई। आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बैतूल में छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है। वहीं सारणी में आग लगने से मकान जलकर खाक हो गया।

आरपीएफ से मिली जानकारी के घोड़ाडोंगरी में रेलवे गेट के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से पाथाखेड़ा निवासी सोहेल अंसारी उम्र 24 साल की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या की है।

सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी आरपीएफ के एएसआई डीके गौतम एवं जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जीआरपी ने शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी मर्ग कम कर मामले की जांच कर रही है।

कॉलेज छात्रा से किया गांव के ही युवक ने दुष्कर्म (Betul Crime News)

बैतूल में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही एक छात्रा दुष्कर्म का शिकार हो गई। छात्रा के साथ दुराचार करने वाला उसी के गांव में रहने वाला एक युवक है। शिकायत के बाद कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के समीप स्थित एक गांव में रहने वाली एक छात्रा कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसके गांव में रहने वाला एक युवक अचानक उसके आवास पर पहुंच गया और उसे बंधक बना लिया।

आरोपी ने दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी के जाने के बाद उसने घटना के संबंध में अपने परिजनों को बताया। इसके बाद छात्रा ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Betul Crime News)

आधी रात मकान में लगी भीषण आग (Betul Crime News)

सारनी शहर के वार्ड नंबर 12 गुरुद्वारे के सामने आधी रात हुई आगजनी की घटना में बाइक समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। उस समय घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था। (Betul Crime News)

जानकारी के मुताबिक सतीश सोनारे और उनका परिवार वैवाहिक कार्यक्रम से बाहर गए थे। शनिवार रात करीब 1.30 बजे अचानक लगी आग से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान पूरा जल चुका था। (Betul Crime News)

दमकल कर्मचारियों की तत्यपरता से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल आगजनी वाले एरिया में ज्यादातर मकान कच्चे हैं। यहां आग लगना मतलब एक साथ कई मकान आग के आगोश में आने से इंकार नहीं किया जा सकता। नगरपालिका की दमकल के बाद मौके पर पॉवर जनरेटिंग कंपनी की दमकल टीम पहुंची और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। (Betul Crime News)

प्रत्यक्षदर्शी नन्हे चंद्रवंशी ने बताया घटना के दौरान पूरे मोहल्ले के लोग आग पर काबू पाने दमकल कर्मियों की मदद करते रहे। बावजूद इसके आगजनी की इस घटना में मकान समेत घरेलू सामान जलने से सोनारे परिवार के पास सिर छुपाने तक के लिए कुछ नहीं बचा। (Betul Crime News)

सतीश सोनारे का पूरा परिवार मजदूरी कर भरण पोषण करता है। आगजनी की सूचना महल्ले के लोगों द्वारा नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया को दी है। उन्होंने पटवारी को भेजकर आगजनी का सर्वे कराने का आश्वसन दिया है।(Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment