Betul Crime News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक शराबी पिता की हैवानियत सामने आई है। उसने अपने ही 4 साल के मासूम बेटे को सड़क पर पटक कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग खड़ा हुआ। यह हृदय विदारक घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के सावंगा की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सावंगा निवासी आरोपी दुर्गेश कोरकू (28) शराब पीने का आदी है। इसके चलते उसका पत्नी संगीता से अक्सर विवाद होता था। इससे तंग आकर पत्नी संगीता अपनी 6 साल की बेटी को लेकर नासिक (महाराष्ट्र) स्थित अपने मायके चली गई थी।
पिता के पास ही था बेटा (Betul Crime News)
उसने अपने 4 साल के बेटे कार्तिक को पिता दुर्गेश के पास ही छोड़ दिया था। रात में करीब 12 बजे कार्तिक ने किसी बात को लेकर जिद की तो नशे में धुत पिता ने मासूम को सड़क पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
यह देख कर कुछ जागरूक ग्रामीणों ने डायल-100 को सूचना दी। इस पर खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इरफान कुरैशी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com