Betul Crime News : बैतूल। बैतूल गंज थाना पुलिस ने रात्रि में सूने मकान से चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी गए जेवर और चोरी में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि थाना गंज क्षेत्र में 11 जनवरी 2024 की दरम्यानी रात सूने मकान में ताला तोड़कर घर के अंदर से नगदी व जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। थाना गंज में धारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Parasdoh Dam Betul : किसानों के लिए अभिशाप बनी पारसडोह परियोजना, तरस रहे पानी को, पहुंचे कलेक्ट्रेट
उक्त चोरी में अज्ञात आरोपी व मशरूका की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर दिशा निर्देश दिये गये थे। एसडीओपी बैतूल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी थाना गंज निरीक्षक देवकरण डेहरिया द्वारा थाना गंज में टीम गठित की गई। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Betul Update : दो दिन से लापता मासूम की राइस मिल में मिली लाश, युवक-महिला ने की आत्महत्या
इन्हें किया गया गिरफ्तार (Betul Crime News)
इस गठित टीम द्वारा गोपनीय सूत्रों से साक्ष्य प्राप्त कर आरोपी भूरे खां पिता नूर खां उम्र 42 वर्ष निवासी पीडब्लयूडी ऑफिस के पीछे इंद्रा कॉलोनी गंज बैतूल एवं गोकुल पिता रामधार केवट उम्र 46 वर्ष निवासी सिवनी मालवा हाल मांझीनगर हमलापुर गंज बैतूल को विधिवत अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion IQ Test: इन दो तस्वीर में छिपे है 3 अंतर, क्या आप खोजने का चैलेंज 10 सेकंड में कर पाएंगे पूरा?
आरोपियों को भेजा गया जेल (Betul Crime News)
आरोपियों ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों से नगद राशि व चोरी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Guntur Kaaram Review Hindi : 2024 की सबसे बढ़िया फिल्म, महेश बाबू की एक्टिंग पर बजी सीटियां
दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज (Betul Crime News)
आरोपी भूरे खां के विरुद्ध महाराष्ट्र में चोरी के कई मामले हैं तथा आरोपी गोकल केवट लंबे समय से सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम से फरार था। वह 4 मामलों में वाण्टेड था। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: अनाथालय में बीता बचपन, एक-दो नहीं बल्कि 21 सरकारी परीक्षा की पास, अब आईएएस बनकर कर रहे देश सेवा
इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)
उक्त चोरों की तलाश, पतारसी व मशरूका बरामदगी में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक रवि शाक्य, प्रधान आरक्षक संदीप इमान, आशीष चौहान, भारती राजपूत, मयूर तवारे, अनिरुद्ध यादव, आरक्षक नवीन रघुवंशी, दुर्गेश चौरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Comedy Jokes: तीन चार साल बड़े लड़को को अंकल बोलने वाली लड़कियां, अपने से छह साल बड़े….
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com