▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
जिला मुख्यालय के समीप बैतूल कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ी में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर एक बार फिर सक्रिय हो गये है। वे बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि चार माह पहले हुई एक चोरी का अभी तक सुराग लगा नहीं है और उसी घर में चोरों ने एक बार फिर चोरी कर डाली।
प्राप्त जनकारी के अनुसार आर्मी में आसाम में पदस्थ जवान शिवम राठौर के निवास पर 16 फरवरी को चोरी हुई थी। जिसमें अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए थे। लेकिन, चोरी का अब तक पता नहीं चल पाया। पुलिस की कार्यप्रणाली को देख आर्मी जवान ने घर में चार सीसीटीवी कैमरा भी लगा लिए थे। इन सबके बावजूद 20 जून की रात एक बार फिर उनके घर चोरी हो गई।
- Also Read : IAS Interview Question: एक अनोखी लकड़ी देखी, जिसमें छुपी मिठाई, जल्दी से फिर नाम बताओ और करो चुसाई ?
बताया जाता है कि पहले उन्होंने दीवार फांदकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ना शुरू किया। उन्हें तोड़ने के बाद सामने के गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और दो गोदरेज की अलमारी के गेट तोड़कर सामान बिखेर दिया। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। वहीं सीसीटीवी से कनेक्टेड एलसीडी हार्ड डिक्स भी चोरी कर ले गए। परिजनों ने बताया कि अभी पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी है। जिससे क्या-क्या सामान चोरी हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। फिर भी परिजनों का कहना है कि चोरी लाखों में हो सकती है। इधर प्रेमनगर वासी चोरी की घटना से दहशत में हैं।
इधर परिजनों की पुलिस में रिपोर्ट के बाद कोतवाली बैतूल से डाग स्क्वायड और पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई है। चोरी की पूरी जानकारी पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगी।