Betul Crime news : महिला ने वृद्धा को नशीला पदार्थ सुंघाया और बटोर ले गई घर में रखे गहने

Betul Crime news : महिला ने वृद्धा को नशीला पदार्थ सुंघाया और बटोर ले गई घर में रखे गहने
Image Source: Dainik Janwani

Betul Crime news : बैतूल। शहर में महिलाओं की लुटेरी गैंग सक्रिय हो गई है। इस गैंग द्वारा नशीला पदार्थ सूंघाकर दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस लुटेरी गैंग को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। इस गैंग की एक करतूत कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर मालवीय वार्ड में सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल के खंजनपुर इलाके में एक वृद्धा को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसके पास से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस चोरी की घटना को एक अज्ञात महिला द्वारा अंजाम दिया है। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Betul Crime news)

खंजनपुर मालवीय वार्ड निवासी उज्जवल पांसे ने बताया कि बुधवार को घर में मां अकेली थी। लगभग दोपहर 12 बजे एक अज्ञात महिला आई और 65 वर्षीय मां इंदिरा बाई के पास से सोने का मंगलसूत्र, कंगन और कड़े सहित नगदी रूपए पर हाथ साफ कर दिए। (Betul Crime news)

वे जब घर पहुंचे तो घटना के संबंध में मां ने सारी बातें बताई। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। अज्ञात महिला द्वारा नशीला पदार्थ सूंघाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से वार्डवासी दहशत में है। (Betul Crime news)

शहर में बेखौफ घूम रही है लुटेरी गैंग (Betul Crime news)

नशीला पदार्थ सूंघाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं की यह लुटेरी गैंग शहर में बेखौफ घूम रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कोतवाली थाने से कुछ ही दूर स्थित गोठी कॉलोनी चक्कर रोड में इसी तरह से लुटेरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। (Betul Crime news)

यहां भी वृद्धा को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर लिया और आभूषण चुरा लिए थे। इस घटना का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ कि बुधवार दोपहर दिन दहाड़े फिर एक बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। (Betul Crime news)

वृद्ध महिला ने बताया कि अज्ञात महिला घर पर आई थी और उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था। महिला ने मुंह पर हाथ रखा और वैसे ही वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो पता चला कि गले का मंगलसूत्र और हाथ के सोने के कड़े गायब थे। महिला ने चंद मिनटो में दिन दहाड़े चोरी-ठगी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गई। (Betul Crime news) 

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News