Betul Crime news : बैतूल। शहर में महिलाओं की लुटेरी गैंग सक्रिय हो गई है। इस गैंग द्वारा नशीला पदार्थ सूंघाकर दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस लुटेरी गैंग को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। इस गैंग की एक करतूत कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर मालवीय वार्ड में सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल के खंजनपुर इलाके में एक वृद्धा को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसके पास से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस चोरी की घटना को एक अज्ञात महिला द्वारा अंजाम दिया है। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Betul Crime news)
खंजनपुर मालवीय वार्ड निवासी उज्जवल पांसे ने बताया कि बुधवार को घर में मां अकेली थी। लगभग दोपहर 12 बजे एक अज्ञात महिला आई और 65 वर्षीय मां इंदिरा बाई के पास से सोने का मंगलसूत्र, कंगन और कड़े सहित नगदी रूपए पर हाथ साफ कर दिए। (Betul Crime news)
वे जब घर पहुंचे तो घटना के संबंध में मां ने सारी बातें बताई। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। अज्ञात महिला द्वारा नशीला पदार्थ सूंघाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से वार्डवासी दहशत में है। (Betul Crime news)
शहर में बेखौफ घूम रही है लुटेरी गैंग (Betul Crime news)
नशीला पदार्थ सूंघाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं की यह लुटेरी गैंग शहर में बेखौफ घूम रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कोतवाली थाने से कुछ ही दूर स्थित गोठी कॉलोनी चक्कर रोड में इसी तरह से लुटेरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। (Betul Crime news)
- Read Also : Business Idea: खेती से हर साल लाखों का मुनाफा, शुरु करें ये शानदार बिजनेस, किसान को हो रही बंपर कमाई
यहां भी वृद्धा को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर लिया और आभूषण चुरा लिए थे। इस घटना का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ कि बुधवार दोपहर दिन दहाड़े फिर एक बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। (Betul Crime news)
वृद्ध महिला ने बताया कि अज्ञात महिला घर पर आई थी और उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था। महिला ने मुंह पर हाथ रखा और वैसे ही वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो पता चला कि गले का मंगलसूत्र और हाथ के सोने के कड़े गायब थे। महिला ने चंद मिनटो में दिन दहाड़े चोरी-ठगी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गई। (Betul Crime news)
- Read Also : Success Story: IAS पिता से मिली प्रेरणा, UPSC क्रैक कर दिक्षा जैन ऐसे बनीं IAS, जानें तैयारी के गुरूमंत्र