Betul Crime News : बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में हुए युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसी के दोस्तों ने की थी। मृतक इन दोस्तों के सहारे अपने माता-पिता की मौत का बदला लेना चाहता था। लेकिन, उन दोस्तों ने कुछ हजार रुपयों के लिए उसे ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को मांडवी के पास ढोंढखेड़ गांव रोड पर कस्तूरचंद बोरवन के खेत में पानी के टांके में युवक की लाश पड़ी मिली थी। शव के सिर पर पत्थर रखा हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग जांच प्रारंभ की गई। जांच में पाया गया कि मृतक के सिर को टांके के पानी में पत्थर से दबा दिया गया था।
- यह भी पढ़ें: Treron Phoenicoptera: मिलिए दुनिया के सबसे अनोखे पक्षी से, जो कभी नहीं रखता जमीन पर पैर
मृतक की शिनाख्त लवलेश पिता भगवंतराव इवने उम्र 19 साल निवासी रेणुका खापा हाल आष्टी थाना आठनेर के रुप में की गई। पुलिस ने उसके दोस्त एवं बहन से पूछताछ कर संदेह के आधार पर शुभम पिता राजू घोरसे उम्र 18 साल निवासी ईदगाह नगर आठनेर और सूरज पिता विनोद शनिसरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम धामोरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। दोनों ने लवलेश उर्फ विकास की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : सोनू: यार तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो मिंटू : अरे भाई जाता तो हूं लेकिन…
मृतक लेना चाहता था कट्टा
आरोपियों ने बताया कि मृतक के माता-पिता की एक वर्ष पूर्व हत्या हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए वह कट्टा (बंदूक) लेना चाहता था। शुभम एवं सूरज ने कट्टा दिलाने के लिए उससे 19000 रुपये का लेन-देन किया था। लवलेश बार-बार कट्टा दिलाने या पैसे वापस देने की बात कह रहा था। लेकिन, आरोपियों ने पैसे खर्च कर दिए थे।
- यह भी पढ़ें: Interesting Quiz: वह कौन सी चीज है जो, एक जगह से दूसरे जगह जाती है,पर अपनी जगह से हिलती नही?
छुटकारा पाने कर दी हत्या (Betul Crime News)
बार-बार पैसे मांगने से छुटकारा पाने के लिए दोनों ने योजना बनाकर मृतक को आठनेर बुलाया। इसके बाद कट्टा दिलाने का कहकर घटनास्थल सुनसान स्थान पर ले गए। दोनों ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया और पानी के टांके में सिर पर पत्थर रखकर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- यह भी पढ़ें: Watermelon Benefits for Male : क्या पुरुषों की फर्टिलिटी बढ़ाने में भी है सहायक तरबूज..? जानिएं डॉ चंचल शर्मा से…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com