Betul Crime News : बैतूल। बैतूल जिले के कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र में एक युवती की लव मैरिज से खफा परिजनों ने खौफनाक कदम उठाया। उन्होंने दोनों का अपहरण कर जमकर मारपीट की। युवती की माने तो उन दोनों को मौत के घाट उतारने की तैयारी थी। इसी बीच पुलिस पहुंची और दोनों को बचा लिया गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि थाना कोतवाली में 100 डायल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रानीपुर क्षेत्रांतर्गत निवासी युवक शिवम पिता नरेन्द्र बर्डे उम्र 25 साल ने एक किला खंडारा थाना गंज क्षेत्र की युवती से इसी 8 फरवरी को आर्य समाज बैतूल बाजार में लव मैरिज की थी। उसके बाद से दोनों गौठाना में एक किराए के मकान में रह रहे थे।
पहले मारपीट फिर अपहरण (Betul Crime News)
युवती के परिजनों द्वारा इस बात की नाराजगी से पहले तो उनके किराए के मकान में जाकर मारपीट की गई। इसके बाद दोनों का अपहरण करके अज्ञात स्थान पर ले गये। इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 365, 294, 323, 452, 506, 34 भादंवि एवं 3(1) (द), 3(1) (घ), 3 (2) (व्ही) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस (Betul Crime News)
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली देवकरण डेहरिया ने थाना गंज की टीम को साथ लेकर तत्काल युवती के मायके ग्राम खंडारा किला में परिजन के घर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान अपहृत युवक व युवती को दस्तयाब कर जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया। जिनका जिला अस्पताल बैतूल में ईलाज जारी है।
पुलिस को दी यह जानकारी (Betul Crime News)
दस्तयाब युवक-युवती के द्वारा बताया गया कि युवती के परिजनों के द्वारा उन्हें किराए के मकान से लेकर युवती के एक परिजन के खेत में अज्ञात स्थान तक एक कार में जबरन अपहरण कर मारते-पीटते हुए हत्या करने के उद्देश्य से लेकर गए थे।
- यह भी पढ़ें: Salary increased in MP : मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, अब 25 फीसद अधिक मिलेगा वेतन, आदेश हुए जारी
दुर्घटना बताने का किया प्रयास (Betul Crime News)
पुलिस के आने की सूचना मिलते ही युवक व युवती को अलग-अलग ले जाकर एक दुर्घटना का मामला बताने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस के शीघ्र पहुंचने के कारण दोनों को जीवित बरामद किया जा सका। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गंभीर घटना होने रोकी गई।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: बहु- माँ जी ये अभी तक घर नहीं आये, कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना उनका? सास का मजेदार जवाब…
कार्यवाही में इनका रहा योगदान (Betul Crime News)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली देवकरण डेहरिया, एसआई नितिन उईके, भानुप्रताप बुंदेला, इरफान कुरैशी चौकी प्रभारी खेड़ी, एएसआई जगदीश नावरे, अरुण यादव, सुरेश शाक्य थाना गंज, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक उज्जवल, दुर्गेश चौरे, ओंकार, दिनेश मौरी, मयूर, थाना गंज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- यह भी पढ़ें: Betul News: नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी अतिथि शिक्षक पुलिस गिरफ्त में, 5000 का था इनाम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇