Betul Crime News : दो महीने पहले छूटा जेल से और लगा दिया चोरी की मोटर साइकिलों का अंबार

Betul Crime News : बैतूल। कुछ लोगों के लिए जेल जाना एक सबक होता है। जेल से छूटते ही वे अपनी सारी बुरी आदतें छोड़कर एकदम शरीफ व्यक्ति बन जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के लिए जेल जाना अपने अपराध विशेष के क्षेत्र में और शातिर बनने की ट्रेनिंग साबित हो जाता है। बाहर आकर वे वही अपराध कई गुना ज्यादा रफ्तार से करने लगते हैं।

बैतूल जिले के आठनेर नगर के एक बंदे ने भी ऐसा ही कुछ साबित किया। पहले वह चोरी मामले में जेल गया। वहां से बाहर आया तो उसने मात्र दो महीनों में ही चोरी की मोटर साइकिलों का अंबार लगा दिया। नागपुर की क्राइम ब्रांच (रूरल) और आठनेर पुलिस ने जब छापा मारा तो मोटर साइकिलों का जखीरा देख पुलिस की आंखें चौंधिया गई।

जनवरी में ही छूटा जेल से (Betul Crime News)

पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल से जारी प्रेस नोट में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि आठनेर निवासी राहुल खाकरे विगत 15 वर्षों से नागपुर में निवास कर रहा था। वह चोरी के आरोप में नागपुर जेल में बंद था। वह जनवरी में नागपुर जेल से छूटा है।

नागपुर पुलिस की थी नजर (Betul Crime News)

नागपुर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के सम्बंध में राहुल पर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी। पुष्ट जानकारी होने पर आज सुबह नागपुर क्राइम ब्रांच (रूरल) एवं आठनेर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई।

पंद्रह मोटर साइकिल बरामद (Betul Crime News)

संयुक्त टीम ने आरोपी राहुल एवं उसके भाई दिनेश पिता सुखचंद खाकरे और साले राधेश्याम से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की कई घटनाएं कबूल की।

इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 15 मोटर साइकिल आरोपी से जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment