Betul Crime News : बैतूल। कुछ लोगों के लिए जेल जाना एक सबक होता है। जेल से छूटते ही वे अपनी सारी बुरी आदतें छोड़कर एकदम शरीफ व्यक्ति बन जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के लिए जेल जाना अपने अपराध विशेष के क्षेत्र में और शातिर बनने की ट्रेनिंग साबित हो जाता है। बाहर आकर वे वही अपराध कई गुना ज्यादा रफ्तार से करने लगते हैं।
बैतूल जिले के आठनेर नगर के एक बंदे ने भी ऐसा ही कुछ साबित किया। पहले वह चोरी मामले में जेल गया। वहां से बाहर आया तो उसने मात्र दो महीनों में ही चोरी की मोटर साइकिलों का अंबार लगा दिया। नागपुर की क्राइम ब्रांच (रूरल) और आठनेर पुलिस ने जब छापा मारा तो मोटर साइकिलों का जखीरा देख पुलिस की आंखें चौंधिया गई।
- यह भी पढ़ें : Income Tax Department: टैक्स भरने वालों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से राहत, मिलेगी यह सुविधा
जनवरी में ही छूटा जेल से (Betul Crime News)
पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल से जारी प्रेस नोट में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि आठनेर निवासी राहुल खाकरे विगत 15 वर्षों से नागपुर में निवास कर रहा था। वह चोरी के आरोप में नागपुर जेल में बंद था। वह जनवरी में नागपुर जेल से छूटा है।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पप्पू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? पढ़ें मजेदार जोक्स….
नागपुर पुलिस की थी नजर (Betul Crime News)
नागपुर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं के सम्बंध में राहुल पर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही थी। पुष्ट जानकारी होने पर आज सुबह नागपुर क्राइम ब्रांच (रूरल) एवं आठनेर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई।
- यह भी पढ़ें : Holi New Songs: होली पर इन तीन गानों पर झूमने के लिए हो जाएंगे तैयार, रंगीले त्योहार में खूब जमेगा रंग
पंद्रह मोटर साइकिल बरामद (Betul Crime News)
संयुक्त टीम ने आरोपी राहुल एवं उसके भाई दिनेश पिता सुखचंद खाकरे और साले राधेश्याम से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की कई घटनाएं कबूल की।
इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 15 मोटर साइकिल आरोपी से जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
- यह भी पढ़ें : MP News: बॉयफ्रेंड पर दुष्कर्म का आरोप, दूसरा ही निकला दुष्कर्मी, पीड़िता ने असली आरोपी को नहीं पहचाना, फिर ऐसे खुली पोल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇