Betul Crime News : मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के एक ग्राम की कक्षा 10 वीं की एक छात्रा के साथ आठनेर में रिश्ते के भाई ने दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया। छात्रा द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। इधर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पैदल ही न्यायालय ले जाया गया।
मुलताई क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा 10 वीं तक पढ़ी है। उसके घर के सामने आरोपी रहता है। वह उसका दूर का रिश्तेदार है और रिश्ते में भाई लगता है। 20 मार्च 2023 को पीड़िता का 10 वीं का आखरी पेपर था। (Betul Crime News)
पेपर देकर आने के बाद वह घर पर थी। इसी बीच आरोपी की मामी ने बोला कि उसके मायके मांडवी पंटूरना में 2 मिट्ठू हैं। एक तुम रख लेना, एक हम रख लेंगे। साथ ही वह बोली कि भैया के साथ जाकर ले आओ। (Betul Crime News)
यह सुनकर मैं भैया के साथ मोटर साइकिल पर बैठ कर चली गई। करीब दोपहर 1 बजे मांडवी पंटूरणा पहुंच गए। वहां मामी की भाभी मिली, उन्होंने बोला कि अभी मिठू लेकर नहीं आए हैं, खेत पर ही हैं। बाद में लेकर जाना तो हम लोग वहां से दोपहर करीब 3 बजे निकल गए। (Betul Crime News)
रास्ते में खेत में किया दुष्कर्म (Betul Crime News)
रास्ते में आठनेर के पास गोरखनाथ मंदिर के पास ललित ने मोटर साइकिल रोकी और मुझे मंदिर के पास के खेत में लेकर गया और मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना गलत काम (बलात्कार) किया। वह बोला कि अगर घर पर बताई तो तेरी माँ को जान से खत्म कर दूंगा। (Betul Crime News)
डर के कारण नहीं दी जानकारी (Betul Crime News)
उसके बाद मै घर आ गई, डर के कारण किसी को नहीं बताया। उसके बाद कई बार जब मेरे घर पर कोई नहीं होता था तो आरोपी मुझे लेकर उसके घर लेकर जाता था और मेरे साथ गलत काम करता था। वह बोलता था कि अगर किसी को बताई तो तुझे और तेरी माँ को खत्म कर दूंगा। (Betul Crime News)
दर्द होने पर ले गए जिला अस्पताल (Betul Crime News)
21 नवम्बर को पीड़िता के पेट मे दर्द होने लगा तो उसके नाना ने उसे बैतूल अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चा होने वाला है। 22 नवम्बर 23 को जिला अस्पताल बैतूल में पीड़िता को लड़का हुआ। (Betul Crime News)
- Read Also : Tenduye Ne Kiya Shikaar : तेंदुए ने किया दो बछड़ों का शिकार, एक मौके पर मिला, दूसरा ले गया, दूसरा ले गया साथ
शिकायत पर दर्ज किया प्रकरण (Betul Crime News)
पीड़िता ने मां के साथ आकर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 (2) (एन), 376 (3) आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। (Betul Crime News)
पुरानी रंजिश पर अपहरण कर की युवक से मारपीट (Betul Crime News)
मुलताई पुलिस ने एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में 24 घंटे के भीतर ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। उन्हें जब न्यायालय पेश करने के लिए पुलिस थाने से ले जाया जा रहा था, तब अचानक से पुलिस वाहन खराब होने के कारण उन्हें पैदल ही ले जाया गया। इस संबध मे मुलताई पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई है। (Betul Crime News)
- Read Also : Meftal Side Effects: पेनकिलर खाने वाले सावधान! दवा से हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारी, सरकार ने दी जानकारी
प्रेस नोट में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के निर्देशन में मुलताई पुलिस द्वारा कार्यवाही संपादित की गई। (Betul Crime News)
ढाबे के पास आकर की मारपीट (Betul Crime News)
घटना के बारे में बताया गया कि 7 दिसंबर को फरियादी सुजल पंडोले द्वारा थाने में रिपोर्ट की गई कि 1 दिसंबर की रात्रि करीब 10.30 बजे की बात है। मैं पंचवटी ढाबा के पास खड़ा था तभी वहां मेरे मोहल्ले के सोमिन शेख, आकिब शेख, सोहेल शेख, बिट्टू शेख स्कार्पियो गाड़ी से आए। (Betul Crime News)
स्कार्पियो में बिठाकर ले गए कामथ (Betul Crime News)
उन्होंने पुरानी रंजिश की बात पर जाति सूचक शब्द बोलकर गालियां देकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे। इसके बाद मुझे जबरदस्ती उठाकर स्कार्पियो गाड़ी में बिठाकर कामथ तरफ लेकर आये और खाली प्लाटिंग कामथ में मुझे गाड़ी से उताकर चारों लोगों ने मुझे प्लास्टिक के पाईप से मारपीट किया। (Betul Crime News)
जान से खत्म करने की दी धमकी (Betul Crime News)
साथ ही यह धमकी दी कि तूने अपने घर पर या पुलिस में रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर देगे और मुझे वहीं छोड़कर चले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये धारा 294, 323, 365, 506, 34 भादंवि 3 (1) (द), 3 (1) (ध), 3 (2) (वीए) एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। (Betul Crime News)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com