Betul Crime News : घर में घुसकर विवाहिता से बलात्कार, पति का दोस्त है आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Betul Crime News : बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर और जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी, पीड़िता के पति का दोस्त है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भिजवा दिया है।

पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल से दी गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक रहकर आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही करने के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गए हैं।

23 मार्च को पीड़िता ने रिपोर्ट की कि 22 मार्च को रात्रि 10 बजे आरोपी हीरालाल बामने मेरे घर में घुस आया और मेरा मुंह दबाकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ गलत काम किया। हीरालाल बामने मेरे पति का दोस्त है। वह हमारे ही गांव में रहता है। इसी कारण उसका हमारे घर आना जाना है।

परिजन गए थे बाहर (Betul Crime News)

मेरे पति और सास-ससुर 22 मार्च को टीका के कार्यक्रम में बाहर गए थे। इसी बीच आरोपी द्वारा रात्रि 10 बजे मेरे घर में आकर मेरे साथ जबरदस्ती गलता काम (बलात्कार) किया। थोड़ी देर बाद मेरे पति और परिजन घर आए तो उनकी आवाज सुनकर वह भाग गया।

आरोपी पर अपराध दर्ज (Betul Crime News)

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध दर्ज कर 24 मार्च को थाना चिचोली में असल अपराध धारा 457, 376, 506 भादंवि का कायम कर तुरंत पुलिस टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ हेतु मुखबिरों से पतारसी की गई।

कार्यवाही में इनकी भूमिका (Betul Crime News)

आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। आरोपी की धरपकड़ में निरीक्षक हरिओम पटेल, उप निरीक्षक बलराम यादव एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment