Betul Crime News : बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर और जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी, पीड़िता के पति का दोस्त है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भिजवा दिया है।
पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल से दी गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक रहकर आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही करने के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गए हैं।
23 मार्च को पीड़िता ने रिपोर्ट की कि 22 मार्च को रात्रि 10 बजे आरोपी हीरालाल बामने मेरे घर में घुस आया और मेरा मुंह दबाकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ गलत काम किया। हीरालाल बामने मेरे पति का दोस्त है। वह हमारे ही गांव में रहता है। इसी कारण उसका हमारे घर आना जाना है।
परिजन गए थे बाहर (Betul Crime News)
मेरे पति और सास-ससुर 22 मार्च को टीका के कार्यक्रम में बाहर गए थे। इसी बीच आरोपी द्वारा रात्रि 10 बजे मेरे घर में आकर मेरे साथ जबरदस्ती गलता काम (बलात्कार) किया। थोड़ी देर बाद मेरे पति और परिजन घर आए तो उनकी आवाज सुनकर वह भाग गया।
- यह भी पढ़ें : Betul Murder Mystery : नए प्रेमी से मिलने जुलने लगी तो पुराने ने उतार दिया मौत के घाट, महिला की हत्या का खुलासा
आरोपी पर अपराध दर्ज (Betul Crime News)
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध दर्ज कर 24 मार्च को थाना चिचोली में असल अपराध धारा 457, 376, 506 भादंवि का कायम कर तुरंत पुलिस टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ हेतु मुखबिरों से पतारसी की गई।
- यह भी पढ़ें : OnePlus Ace 3V: आ गया Samsung को टक्कर देने AI फीचर्स वाला OnePlus स्मार्टफोन, जानें कीमत…
कार्यवाही में इनकी भूमिका (Betul Crime News)
आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। आरोपी की धरपकड़ में निरीक्षक हरिओम पटेल, उप निरीक्षक बलराम यादव एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar : पुलिस ने दी चेतावनी- होली पर किया हुड़दंग तो होगी सख्त कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇