Betul Crime News : हथकड़ी सहित चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में दबोचा

Betul Crime News : हथकड़ी सहित चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में दबोचा

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

जिले के थाना झल्लार अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोरी के आरोपी सिवनपाट निवासी मनीराम धोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह आरोपी थाना परिसर से ही 21 जून को सिपाही को शौच जाने का कहकर झटका देकर हथकड़ी लेकर फरार हो गया था। लगातार तलाशी के बाद पुलिस ने आखिरकार फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

झल्लार टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाश सिवनपाट के जंगल में की गई। इस दौरान वह एक पेड़ के नीचे बैठा मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा कर शनिवार दोपहर 3 बजे उसे धर दबोचा और गिरफ्तार कर झल्लार थाना लाया गया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक अनुराग प्रकाश, दिलीप टांडेकर, संजय कलम, प्रधान आरक्षक अजय वरकड़े, बृजेश रघुवंशी, प्रवीण धुर्वे, हर्षवर्धन, जगदीश कवरेती, सुनील भारती, शिवराम पुष्पतोड़े, सैनिक दिलीप साठे, अमित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News