▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
जिले के थाना झल्लार अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोरी के आरोपी सिवनपाट निवासी मनीराम धोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह आरोपी थाना परिसर से ही 21 जून को सिपाही को शौच जाने का कहकर झटका देकर हथकड़ी लेकर फरार हो गया था। लगातार तलाशी के बाद पुलिस ने आखिरकार फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- Also Read : GK Question In Hindi: वह कौन सी चीज हैं जो जितनी ज्यादा बढ़ती हैं उतनी ही कम होती जाती हैं?
झल्लार टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाश सिवनपाट के जंगल में की गई। इस दौरान वह एक पेड़ के नीचे बैठा मिला। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा कर शनिवार दोपहर 3 बजे उसे धर दबोचा और गिरफ्तार कर झल्लार थाना लाया गया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक अनुराग प्रकाश, दिलीप टांडेकर, संजय कलम, प्रधान आरक्षक अजय वरकड़े, बृजेश रघुवंशी, प्रवीण धुर्वे, हर्षवर्धन, जगदीश कवरेती, सुनील भारती, शिवराम पुष्पतोड़े, सैनिक दिलीप साठे, अमित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।