Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं एक युवक को गांजा समेत दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि 19 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली बैतूल को सूचना प्राप्त हुई कि तितली चौक, फोरलेन के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा।
उसने अपना नाम मयंक (उम्र 22 वर्ष), निवासी बैतूल बताया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, अधजली सिल्वर पेपर फाइल, माचिस व तीलियां बरामद की गई। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 1168/2024, धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सोनाघाटी में गांजा सप्लाई की कोशिश
इसी दिन एक अन्य सूचना प्राप्त हुई कि सोनाघाटी फोरलेन कटी पहाड़ी पर एक युवक काले कपड़ों में कागज के बैग में गांजा सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम आयुष (उम्र 25 वर्ष), निवासी बैतूल बताया।
उसके बैग से 2.010 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 20000 रुपये है। उसके खिलाफ भी अपराध क्रमांक 1169/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
तस्करों की जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से मादक पदार्थ के स्रोत व अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Read Also : MP Weather Alert : एमपी में कोहरे के साथ ही लगातार गिर रहा तापमान, पचमढ़ी में 7.8 हुआ
Read Also : facilities in railway engines : अब परेशान नहीं होंगे रेलवे पॉयलट, इलेक्ट्रिक इंजनों में लगाए जलरहित यूरिनल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com