Betul Crime News : बैतूल। बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बानाबेहड़ा में एक किसान के घर हुई सेंधमारी में चोर करीब 13 लाख के जेवरात और साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना 11-12 मई की दरम्यानी रात की है। रविवार रात को इसकी एफआईआर दर्ज की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने प्रदीप मालवीय के घर दरवाजे में गिरमिट से होल किया और एल्ड्रॉप खोलकर घर के अंदर घुस गए। घर की दो आलमारी तोड़ी और जेवरात तथा नकदी पर ले गए। प्रदीप मालवीय ने बताया कि वे और उनकी पत्नी, बच्चे एक कमरे में सोए हुए थे।

कूलर से नहीं आई आवाज
कमरे में कूलर चल रहा था, इसलिए कोई आवाज नहीं आई। रात करीब 2 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद पाया। उन्होंने जाकर देखा तो वह दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे एक टॉवेल से बांध दिया गया था। उन्होंने गैलरी से जाकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी।
चना बिक्री की थी नकदी (Betul Crime News)
उन्होंने आशंका जताई कि चोरों ने 12.30 बजे रात से डेढ़ बजे के बीच घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आलमारी में रखे उनके और उनकी माताजी के पुराने जेवरात, जिनकी कीमत करीब 13 लाख है, जबकि चना बेचकर रखे गए साढ़े 3 लाख चुरा लिए।
- Read Also : Very Funny Jokes : स्कूल टाइम में अगर गलती से दूसरी क्लास में चले जाते थे तो ऐसा लगता था जैसे कि…
डॉग स्क्वाड बुलवाया गया (Betul Crime News)
थाना प्रभारी जयपाल इवनाती में बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बैतूल से डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए गए थे। जिन्होंने घटना स्थल की जांच की है।
- Read Also : Majedar Jokes : परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं? पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया…
पांढुर्णा में भी इसी तरह चोरी (Betul Crime News)
घर में आलमारियां टूटी मिलीं, जबकि ट्रॉली बैग घर के पीछे पड़ा मिला है, जिस पैटर्न पर यहां चोरी हुई है। उसी पैटर्न पर आज पांढुरना जिले मे भी चोरी की शिकायत दर्ज की गई है।