Betul Crime News : कूलर के कारण नहीं आई आवाज, लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

Betul Crime News : बैतूल। बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बानाबेहड़ा में एक किसान के घर हुई सेंधमारी में चोर करीब 13 लाख के जेवरात और साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना 11-12 मई की दरम्यानी रात की है। रविवार रात को इसकी एफआईआर दर्ज की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने प्रदीप मालवीय के घर दरवाजे में गिरमिट से होल किया और एल्ड्रॉप खोलकर घर के अंदर घुस गए। घर की दो आलमारी तोड़ी और जेवरात तथा नकदी पर ले गए। प्रदीप मालवीय ने बताया कि वे और उनकी पत्नी, बच्चे एक कमरे में सोए हुए थे।

Betul Crime News : कूलर के कारण नहीं आई आवाज, लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े चोर
Betul Crime News : कूलर के कारण नहीं आई आवाज, लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

कूलर से नहीं आई आवाज

कमरे में कूलर चल रहा था, इसलिए कोई आवाज नहीं आई। रात करीब 2 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद पाया। उन्होंने जाकर देखा तो वह दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे एक टॉवेल से बांध दिया गया था। उन्होंने गैलरी से जाकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी।

चना बिक्री की थी नकदी (Betul Crime News)

उन्होंने आशंका जताई कि चोरों ने 12.30 बजे रात से डेढ़ बजे के बीच घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आलमारी में रखे उनके और उनकी माताजी के पुराने जेवरात, जिनकी कीमत करीब 13 लाख है, जबकि चना बेचकर रखे गए साढ़े 3 लाख चुरा लिए।

डॉग स्क्वाड बुलवाया गया (Betul Crime News)

थाना प्रभारी जयपाल इवनाती में बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बैतूल से डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए गए थे। जिन्होंने घटना स्थल की जांच की है।

पांढुर्णा में भी इसी तरह चोरी (Betul Crime News)

घर में आलमारियां टूटी मिलीं, जबकि ट्रॉली बैग घर के पीछे पड़ा मिला है, जिस पैटर्न पर यहां चोरी हुई है। उसी पैटर्न पर आज पांढुरना जिले मे भी चोरी की शिकायत दर्ज की गई है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment