Betul Crime News : बैतूल। मुलताई पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग बालिका को गुजरात से दस्तयाब किया गया है। पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसे सहयोग करने वाले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई कि थाना क्षेत्र की एक फरियादिया द्वारा 4 मार्च को थाने में उपस्थित होकर अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने राजा अली नाम के लड़के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने की शंका व्यक्त की।
इस पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 174/24 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु एक टीम बनाई गई।
- यह भी पढ़ें: Chachaji Ka Video: चचा को चढ़ा Reels का बुखार, बस स्टैंड पर ही करने लगे उछल कूद, वीडियो हुआ वायरल…
धरपकड़ के लिए बनाई टीम (Betul Crime News)
इस टीम में उपनिरीक्षक रघु कोकोड, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक शिवराज धाकड़, महिला आरक्षक मनीषा बारस्कर और आरक्षक राजेन्द्र धाड़से शामिल थे।
इनमें से उप निरीक्षक रघु कोकोड, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक शिवराज धाकड़ और महिला आरक्षक मनीषा बारस्कर को गुजरात रवाना किया गया।
- यह भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथी पर बैठकर काजीरंगा नेशनल पार्क में निहारा वन और वन्य जीवों का सौंदर्य
तीन दिन गुजरात में की तलाश (Betul Crime News)
टीम द्वारा तीन दिनों तक गुजरात में सतत प्रयास कर आरोपी राजा पिता रफीक अली उम्र 20 साल निवासी तिवरखेड़ मुलताई को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : चिंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हर दिन इंसान धनी बनता जाता है, पिंटू- वो कैसे…?
सहयोगी को भी किया गिरफ्तार (Betul Crime News)
अपहरण में आरोपी के सहयोगी आकाश पिता बबलू सुरदुसे निवासी तिवरखेड़ को भी पकड़ा गया। टीम द्वारा तीनों को गुजरात से हमराह थाना लाया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है, पत्नी ने दिया झन्नाटेदार जवाब….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇