Betul Crime News : मुलताई क्षेत्र से अपहृत बालिका अमरावती में मिली, आरोपी युवक गिरफ्तार

Betul Crime News

Betul Crime News : मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 17 वर्षीय बालिका को एक युवक शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के अमरावती से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल को भी जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बालिका को परिजनों को सौंप दिया गया है। (Betul Crime News)

थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय बालिका के अपहरण की सूचना मिली थी। जिसके बाद से लगातार पुलिस इस बालिका को ढूंढने में लगी हुई थी। (Betul Crime News)

जांच अधिकारी आम्रपाली डहाट द्वारा मामले में सूचना संकलन कर मुखबिरों के माध्यम से पता किया गया कि बालिका महाराष्ट्र के अमरावती में है। जहां से बालिका को दस्तयाब किया गया है। (Betul Crime News)

बालिका ने बताया कि आरोपी मयंक देशमुख उसको शादी का झांसा देकर उसके गांव से भागकर मोटर साइकिल से स्वयं के दोस्त के घर अमरावती ले गया था और उसके साथ वहां छेड़छाड़ की गई। (Betul Crime News)

बालिका के बयान के आधार पर आरोपी मयंक के खिलाफ धारा 366, 354, 354 क आईपीसी और 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बालिका को परिजनों को सौंप दिया गया है। (Betul Crime News)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button