
Betul Crime News : बैतूल। शहर के एक युवक ने पहले तो एक महिला से दोस्ती की। उसके बाद पहले जरुरत बताकर और फिर बाद में मरने की धमकी कर उससे लगातार जेवर बुलवा कर हड़पने लगा। इन्हें गिरवी रख उसने गोल्ड लोन ले लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेवर जब्त किए हैं।
एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के नेतृत्व में बैतूल पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी के प्रयासों में लगातार सक्रिय है। दिनांक 14 मई 2023 को महिला फरियादी ने थाना कोतवाली में इस संबंध में रिपोर्ट की थी।
महिला की रिपोर्ट के अनुसार वह रिंकू उर्फ गोलू मांझी को पिछले तीन साल से जानती है। वह मेरा अच्छा दोस्त है। एक दिन रिंकू ने फोन करके कहा कि मुझे कुछ पैसे की जरूरत है, पैसे दे सकती हो? फरियादी के मना करने पर आरोपी द्वारा फरियादी को डराया गया कि यदि पैसे का इंतजाम नहीं हुआ तो मैं मर जाऊंगा। (Betul Crime News)
इससे डर कर फरियादी ने सोने की चेन घर से लेकर आरोपी को दे दी। उसके बाद आरोपी फरियादी को मरने की धमकी देकर फरियादी का नाम फंसाने का कहकर जेवर लाकर देने का दबाव बनाने लगा। फरियादी ने डर के कारण धीरे-धीरे अपने घर की सभी महिलाओं के जेवर रिंकू को दे दिए। (Betul Crime News)
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण (Betul Crime News)
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में धारा 384 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी दिव्यांशु उर्फ रिंकू उर्फ गोलू मांझी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। (Betul Crime News)
यहां गिरवी रख लिया था गोल्ड लोन (Betul Crime News)
आरोपी ने बताया कि उसने सोने को मुथहुड फाइनेंस, आईआईएफएल गोल्ड लोन, कैप्री गोल्ड लोन में गिरवी रख दिया है। चूंकि गोल्ड उक्त फर्मों के पास गिरवी रखा था, अत: उसकी बरामदगी में बैतूल पुलिस को प्रक्रिया संबंधी मशक्कत करनी पड़ी और आज फरियादी का संपूर्ण सोना लगभग 395 ग्राम अपने मूल स्वरूप में बरामद किया गया है। (Betul Crime News)
कार्यवाही में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Crime News)
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीष सिंह पवांर, उप निरीक्षक कविता नागवंशी, एएसआई अरुण यादव, आरक्षक उज्ज्वल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion IQ Test: इस तस्वीर में छिपकर बैठा है सांप, खोजने में 99% लोग हुए फेल, हिम्मत है तो ढूंढकर दिखाइए
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com