Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा

By
On:
Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा
Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा

Betul Crime News: (मुलताई)। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के चिचंडा में एक ढाबे के पीछे बाथरुम में तीन दिन पहले एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी। मृतक का शव बुरी तरह जला दिया गया था। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी कि मृतक पुरुष है या महिला है।

मुलताई के डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस ने शव को जांच के लिए भोपाल मेडिकोलिगल भेजा था। जहां से अब यह साफ हो गया है कि मृतक एक पुरुष था और उसकी उम्र लगभग 20 से 25 साल थी। पूरे मामले में मृतक के हाथ की उंगली में पुलिस को एक अंगूठी मिली है। जिसके आधार पर अब पुलिस उसकी शिनाख्त ने जुटी हुई है।

Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा
Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा

थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मृतक एक युवक है, जिसने अपने बालों में मेहंदी लगाई हुई थी और मृतक की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। वहीं अंगूठी के आधार पर मृतक की खोजबीन की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।

मुलताई सहित पुलिस द्वारा पांढुर्णा और महाराष्ट्र के वरुड सहित अन्य थानाओं में मृतक का हुलिया भेजा गया है और वहां से गायब इस उम्र के युवकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा
Betul Crime News: युवक की थी ढाबे के पीछे मिली अधजली लाश, मेडिकोलिगल जांच में खुलासा

मुख्य अंगों को जलाया गया है

इस पूरे मामले में मेडिकोलीगल टीम का कहना है कि हत्यारे ने हत्या के बाद शव को जलाकर, शरीर के उन अंगों को टारगेट करके जलाया गया है, जिससे कि मृतक की पहचान पुरुष या महिला के तौर पर हो सकती थी। वहीं मामले में अन्य बातें जो सामने आ रही है, उससे यह एक जघन्य हत्याकांड नजर आ रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment