Betul Crime News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। इसमें बैलगाड़ी के चके (पहिए) चुराने के लिए आरोपी बाकायदा छोटा हाथी (माल वाहक वाहन) लाए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे के द्वारा गठित टीम ने 15 फरवरी 2024 की दरमियानी रात में ग्राम मोरखा और बांगा के किसानों की बैलगाड़ी के चकों की चोरी का खुलासा आज बोरदही पुलिस द्वारा किया गया है।
फरियादी राहुल रघुवंशी, लखन रघुवंशी निवासी मोरखा एवं संतोष यदुवंशी निवासी बांगा ने रिपोर्ट की थी कि कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बैलगाड़ियों के लोहे के कुल 6 चक्के चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा संदेहियों के नाम-पता ज्ञात कर पूछताछ करने पर आरोपी संदेहियों को पकड़ कर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर चोरी किए चके बरामद करवा दिए।
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes: हसबैंड- डार्लिंग तुम खूबसूरत होती जा रही हो, पत्नी किचन से…. पढ़ें मजेदार जोक्स…
आरोपी निलेश पिता जगन्नाथ यदुवंशी उम्र 25 साल और कन्हैया पिता लीला यदुवंशी उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम बोमलिया, थाना लावाघोगरी, जिला छिंदवाड़ा से दो-दो चके बरामद किए गए। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें: Desi jugaad : आलसीपन की भी हद है भाई! जुगाड़ से बना दिया चलता फिरता बेड, देखने वाले हुए शॅाक्ड
एक लाख से ज्यादा का माल जब्त (Betul Crime News)
इसके अलावा मुलताई निवासी कबाड़ी अंसार अहमद पिता निसार अहमद उम्र 30 साल से बैलगाड़ी के दो चके बरामद किए गए। साथ ही चोरी में उपयोग किया गया वाहन छोटा हाथी भी जप्त किया गया है। जब्त किया गया मशरूका 1 लाख 18 हजार रुपये का है। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें: RPSC Recruitment 2024 : लाइब्रेरियन के 300 पदों पर निकाली नौकरी की भरमार, जानें योग्यता समेंत पूरी डिटेल्स
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Crime News)
इस पूरे मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी टीआई सरविंद धुर्वे, एसआई ओम प्रकाश यादव, एएआई विवेक मेहरा, हेड कांस्टेबल मनोज डहेरिया, हेड कांस्टेबल सुनील, आरक्षक रोहन, आरक्षक मनोज और आरक्षक सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇