Betul Crime News : बैलगाड़ी के चके चुराने लाए थे छोटा हाथी वाहन, आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Betul Crime News : बैलगाड़ी के चके चुराने लाए थे छोटा हाथी वाहन, आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
Betul Crime News : बैलगाड़ी के चके चुराने लाए थे छोटा हाथी वाहन, आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Betul Crime News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। इसमें बैलगाड़ी के चके (पहिए) चुराने के लिए आरोपी बाकायदा छोटा हाथी (माल वाहक वाहन) लाए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे के द्वारा गठित टीम ने 15 फरवरी 2024 की दरमियानी रात में ग्राम मोरखा और बांगा के किसानों की बैलगाड़ी के चकों की चोरी का खुलासा आज बोरदही पुलिस द्वारा किया गया है।

फरियादी राहुल रघुवंशी, लखन रघुवंशी निवासी मोरखा एवं संतोष यदुवंशी निवासी बांगा ने रिपोर्ट की थी कि कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बैलगाड़ियों के लोहे के कुल 6 चक्के चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा संदेहियों के नाम-पता ज्ञात कर पूछताछ करने पर आरोपी संदेहियों को पकड़ कर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर चोरी किए चके बरामद करवा दिए।

आरोपी निलेश पिता जगन्नाथ यदुवंशी उम्र 25 साल और कन्हैया पिता लीला यदुवंशी उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम बोमलिया, थाना लावाघोगरी, जिला छिंदवाड़ा से दो-दो चके बरामद किए गए। (Betul Crime News)

एक लाख से ज्यादा का माल जब्त (Betul Crime News)

इसके अलावा मुलताई निवासी कबाड़ी अंसार अहमद पिता निसार अहमद उम्र 30 साल से बैलगाड़ी के दो चके बरामद किए गए। साथ ही चोरी में उपयोग किया गया वाहन छोटा हाथी भी जप्त किया गया है। जब्त किया गया मशरूका 1 लाख 18 हजार रुपये का है। (Betul Crime News)

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Crime News)

इस पूरे मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी टीआई सरविंद धुर्वे, एसआई ओम प्रकाश यादव, एएआई विवेक मेहरा, हेड कांस्टेबल मनोज डहेरिया, हेड कांस्टेबल सुनील, आरक्षक रोहन, आरक्षक मनोज और आरक्षक सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment