Betul Crime News: (बैतूल)। जिले के उत्तर वन मंडल क्षेत्र के ग्राम खंडारा में हिरण के मांस के साथ वन विभाग की टीम ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी मांस बेचने की फिराक में थे। उधर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में एक कलयुगी पोते ने लाठियों से पीट-पीट कर अपनी ही दादी की हत्या कर दी।
वन विभाग को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि खंडारा गांव में हिरण का शिकार कर मांस को बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने रमेश मोहबे के घर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान हिरण का मांस बरामद किया है। वन विभाग की टीम ने हिरण के मांस के साथ रमेश मोहबे (53) और उसके पुत्र अनिकेत (25) को गिरफ्तार किया है। वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हिरण पानी की तलाश में गांव की ओर आया और आरोपियों द्वारा हिरण का शिकार किया गया है। शिकार करने के बाद आरोपी हिरण का मांस बेचने की फिराक में थे। हालांकि पकड़े गए आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ में बताया गया कि हिरण गांव के समीप आया था जिसका कुत्तों ने शिकार किया है।
शिकार करने के बाद वे मृत हिरण को मांस के लिए घर उठाकर ले आए थे, उन्होंने हिरण का शिकार नहीं किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अभी और पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद और खुलासा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जंगली सूअर के मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। जंगली जानवर के मांस को बेचने का यह दूसरा मामला सामने आया है। जंगली जानवर को शिकार कर मांस बेचे जाने की घटना से वन विभाग के अधिकारियों की सक्रियता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
शराब पीने पैसे नहीं दिए तो दादी की कर दी हत्या (Betul Crime News)
▪️ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी
उधर घोड़ाडोंगरी तहसील के उमरी गांव में एक युवक ने अपनी ही दादी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। युवक ने अपनी दादी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन दादी ने पैसे नहीं दिए। जिससे नाराज होकर युवक ने गुस्से में आकर दादी की लकड़ी से पिटाई करना शुरू कर दी। इसी दौरान सिर में गंभीर चोट आने के कारण दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दादी की हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाथाखेड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई। पाथाखेड़ा पुलिस के अनुसार उमरी गांव में रामकली बाई उइके (70) की उसी के नाती छोटेलाल उइके ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। छोटेलाल ने अपनी दादी रामकली बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। रामकली बाई ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, जिस पर गुस्से में आकर छोटेलाल ने रामकली की डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। जिससे कि रामकली की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।