Betul Crime News : बैतूल। नौ दिन पहले बैतूल में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी जन सभा में आया एक किसान लापता हो गया है। उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पहले परिजनों ने खोजने का प्रयास किया। जब कहीं भी लापता किसान के बारे में पता नहीं चल सका। इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस अब लापता की तलाश में जुट गई है।
बैतूल से 8 किमी दूर साकादेही में पिछले 14 नवंबर को पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी सभा में शामिल होने के लिए चिचोली थाना क्षेत्र के गांव मलाजपुर का किसान बाबूसिंह धनराज यादव (52) भी गांव वालों के साथ साकादेही पहुंचा था। सभा में शामिल होने के बाद फिर वह वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तभी से तलाश कर रहे है। नाते रिश्तेदारी में तलाश के बाद परिजनों ने 18 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चिचोली थाने में दर्ज करवाई है। (Betul Crime News)
चिचोली पुलिस ने बताया कि किसान की तलाश की जा रही है। किसान की गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले उसके भतीजे भारत ने बताया कि पीएम मोदी की सभा वाले दिन गांव से गब्बर और आशीष आर्य की दो गाड़ियां सभा में लोगों को ले जाने के लिए लगाई गई थी। इन्हीं दो गाड़ियों में से किसी एक में उसका चाचा बाबूसिंह बैतूल गया था। सभा के बाद वह सभा स्थल के पास देखा भी गया था। लेकिन घर नहीं लौटा। (Betul Crime News)
रिश्तेदारों से भी जुटाई जानकारी (Betul Crime News)
भारत के मुताबिक एक दो दिन उस पर इसलिए ध्यान नहीं दिया कि शायद वह रिश्तेदारी में गया होगा। उनकी रिश्तेदारी ब्यावरा राजस्थान की तरफ भी है। जहां भी फोन काल कर जानकारी जुटाई गई है। वह वहां भी नहीं पहुंचा है। किसान पहले बैल खरीदी-बिक्री का काम करता था। इसे छोड़कर वह खेती करने लगा था। उसके तीन बच्चे भी है। (Betul Crime News)
अलग-अलग कारणों से दो छात्रों ने लगाई फांसी (Betul Crime News)
बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक 6 वीं के छात्र ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली, वहीं दूसरे छात्र का सीए का पेपर बिगड़ने के कारण आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है। दोनों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 वीं में अध्ययनरत मंडईखुर्द निवासी अमित पिता लक्ष्मीनारायण कुंडे मंगलवार को स्कूल जाने का कहकर घर से निकला था। युवक का शव शाम को खेत के पास नाले के किनारे पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Betul Crime News)
छात्र ने फांसी किस कारण से लगाई है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। परिजन भी प्राथमिक पूछताछ में कुछ जानकारी नहीं दे पाए हैं। यह जानकारी सामने आ रही है कि युवक के पिता ने उसे डांट दिया था। जिसके कारण फांसी लगाने की संभावना जताई जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि युवक ने फांसी किस कारण से लगाई। (Betul Crime News)
पेपर बिगड़ने से था टेंशन में (Betul Crime News)
इधर बैतूल के कृष्णपुरा वार्ड टिकारी में सीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियांशु पिता ओमप्रकाश यादव (23) कृष्णपुरा वार्ड ने बुधवार सुबह लगभग 10 बजे घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस का कहना है कि युवक सीए की पढ़ाई कर रहा था। जुलाई में हुए सीए के पेपर बिगड़ने के कारण छात्र टेंशन में था। परिजनों ने उसे कई बार समझाया, लेकिन फिर भी पेपर बिगड़ने को लेकर छात्र चिंतित रहता था। छात्र ने इसी टेंशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतकों का जिला अस्पताल में बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी है। (Betul Crime News)
वृद्ध पर बैल ने किया हमला, मौत (Betul Crime News)
ग्राम कन्हारा निवासी वृद्ध पर पालतू बैल ने हमला कर दिया। वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कन्हारा निवासी (65) लालजी धुर्वे पर पालतू बैल ने हमला कर दिया।
हमले में वृद्ध को गंभीर चोट आई थी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Betul Crime News)
जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या (Betul Crime News)
मुलताई निवासी एक वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रहमान पिता इरफान (56) निवासी मुलताई की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया था जहां वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Betul Crime News)