Betul Crime News : बैतूल। गुरुवार की रात शाहपुर में अपराधियों ने गंभीर घटना को अंजाम देते हुए एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर लोहे के सरियों और बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मोतीढाना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पदस्थ ब्रांच मैनेजर सम्भूलाल तारम (45) निवासी बिछुआ जिला छिंदवाड़ा अपने आफिस के उपर बने घर पर थे। रात करीब 9.30 के आसपास 6 से 7 लोग अपने मुंह पर कपड़ा बांधे सीधे उनके कमरे पर पहुंचे और ब्रांच मैनेजर के साथ मारपीट करने लगे। (Betul Crime News)
तीन लोगों के पास लोहे के पाईप थे ओर कुछ लोगों के पास कांच की बोतल थी। हमलावरों ने ब्रांच मैनेजर के सिर पर पाइप और कांच की बोतल से वार कर दिया। जिसके चलते उनके सर में गंभीर चोट आई है। (Betul Crime News)
घटना की जानकारी मिलने के बाद मैनेजर के साथियों ने घायल ताराम को लहूलुहान हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। रात लगभग 12 बजे उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। (Betul Crime News)
घायल के सर में गंभीर चोट आई है। वहीं एक हाथ में भी गंभीर चोट आई है। शाहपुर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि कुछ हमलावरों की पहचान हुई है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है। (Betul Crime News)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com