Betul Crime News: महाराष्ट्र के युवक से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:
Betul Crime News: महाराष्ट्र के युवक से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Betul Crime News: महाराष्ट्र के युवक से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Crime News: मुलताई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र के एक युवक से एक देशी पिस्तौल कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान यह युवक पुलिस को देखकर भाग रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इसका पीछा किया और इसे पकड़ा।

युवक की जब जांच की तो इसके पास कट्टा और कारतूस मिले हैं। वहीं यह युवक जिस बाइक पर सवार था, वह बिना नंबर की बाइक थी और वह बाइक भी चोरी की थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ बाइक चोरी सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मुलताई पुलिस की ओर से पट्टन रोड पर चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग की जा रही थी। एसआई अमित पवार, संदीप परतेती, बसंत आहके सहित आरक्षक अरविंद पटेल और विवेक चौरे की टीम के द्वारा पट्टन रोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान महाराष्ट्र के थाना सिरजगांव जिला अमरावती के ग्राम करजगांव का निवासी दिनेश पिता निरंजन दन्धे (26 साल) बाइक से वहां से जा रहा था। अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब इसको पीछा कर पोद्दार स्कूल के पास पकड़ा गया तो दिनेश के पास से एक देशी पिस्तौल कट्टा और दो जिंदा कारतूस (9 एमएम) के मिले हैं।

दिनेश से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं मिला। वहीं बिना नंबर की बाइक के बारे में जानकारी निकालने पर पता चला कि यह बाइक दिनेश ने चोरी की है। पुलिस ने दिनेश के खिलाफ बाइक चोरी सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जांच के बाद व्यापारी को लौटाई जब्त की गई 55 किग्रा चांदी

मुलताई पुलिस ने खम्भारा टोल पर 12 अक्टूबर को एफएसटी टीम के साथ मिलकर पर 55 किलो चांदी के जेवर एक गाड़ी से जप्त किए थे। जब्ती के 10 दिन बाद एफएसटी अधिकारी और इनकम टैक्स विभाग ने इस जब्त चांदी को रिलीज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एफएसटी टीम प्रभारी अनिल डाबर के साथ एसडीओपो एसपी सिंह सहित फोर्स की ओर से 12 अक्टूबर को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान नागपुर की तरफ से आ रही एक गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी में लगभग 55 किलो चांदी मिली थी। बताया जा रहा है गाड़ी में महेंद्र सिंह पिता राम सिंह राजपूत (39 साल) निवासी जयपुर राजस्थान सवार था।

एफ़एसटी अधिकारी ने उक्त चांदी जब्त कर जांच में मामले को लिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी क्रमांक आरजे-45/सीएच-8757 में चांदी थी एवं टीम को इसकी सूचना पहले से थी। जिसको लेकर टीम जांच कर रही थी और जांच में उक्त चांदी जब्त की गई थी।

इस मामले में आयकर विभाग सहित विभाग जांच कर रहे थे। पूरी जांच होने के बाद आयकर विभाग की ओर से इस संबंध में माल सही होना पाया गया था। इसके आदेश माल मलिक महेंद्र सिंह ने कल लाकर एफएसटी अधिकारी कैलाश मालवीय को दी। जिसके बाद उक्त चांदी रिलीज कर दी गई है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News