Betul Crime News: कोल्ड ड्रिंक की आड़ में हो रही थी गोवंश तस्करी, पुलिस ने पकड़े ट्रक में भरे 58 मवेशी

By
On:

Betul Crime News: कोल्ड ड्रिंक की आड़ में हो रही थी गोवंश तस्करी, पुलिस ने पकड़े ट्रक में भरे 58 मवेशी
Betul Crime News (बैतूल)। गोवंश तस्करी एक ओर जहां रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं पकड़ाने से बचने के लिए तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी कर रहे है। कोतवाली पुलिस ने ऐसा ही एक मामला पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें कोल्ड ड्रिंक परिवहन की आड़ में गोवंश की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई कर 58 गोवंश की जान बचाने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 14 मई को मुखबिर सूचना के आधार पर पाढर पुलिस चौकी के स्टाफ द्वारा पाढर-बैतूल रोड पर यह कार्रवाई की है। इसमें पीसाजोड़ी मोड़ के पास अवैध पशु परिवहन करते ट्रक को पाढर चौकी के पुलिस स्टाफ द्वारा नीमपानी ढाबे के पास से पीछा करते हुये नाकेबंदी कर पकड़ा गया।

Betul Crime News: कोल्ड ड्रिंक की आड़ में हो रही थी गोवंश तस्करी, पुलिस ने पकड़े ट्रक में भरे 58 मवेशी

इस ट्रक में कोल्ड ड्रिंक की आड़ में पशु तस्करी की जा रही थी। ट्रक में कुल 58 नग गौवंश थे, जिसमें 15 नग बैल और शेष बछड़े हैं जिनकी उम्र 03 से 05 साल की है। सभी को क्रूरतापूर्वक भरकर महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। नाकेबंदी के दौरान ट्रक छोड़कर भाग रहे तीन आरोपियों मे से दो को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है व तीसरा साथी मौके से भाग गया। सभी पशुओं को त्रिवेणी गौशाला झगड़िया ले जाकर गौशाला में दाखिल किया गया है। प्रकरण में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है

For Feedback - feedback@example.com

Related News