▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड़ में ग्राम के युवक का शव पलंग पेटी में मिला। मृतक आग से जलकर कंकाल में तब्दील हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम और क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बसंत अहाके ने बताया कि सोमवार सुबह 9.30 के दरमियान ग्राम हिवरखेड़ में ग्रामीणों ने रामराव महाजन की कॉलोनी में स्थित बलराम गायकी के मकान में आग का धुआं उठते देखा। इस पर पानी जुटाकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही ग्राम के पहुंच मार्ग पर स्थित सावंगी जोड़ पर रहने वाले रमेश गायकी को इस बात की जानकारी दी।
रमेश गायकी पुत्र के मकान पर पहुंचा, जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के कमरे में रखी पलंग पेटी में बलराम का जला हुआ शव नजर आया। रमेश ने घटना की जानकारी मासोद पुलिस चौकी में दी।
- Also Read : PhonePe UPI Lite: अब बिना इंटरनेट PhonePe और Paytm से भेज सकेंगे रुपए, शुरू हुई नई सुविधा
उप निरीक्षक श्री अहाके ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उप निरीक्षक श्री अहाके ने बताया ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि जब घर में आग लगी देखी तब घर का दरवाजा हल्का खुला हुआ नजर आ रहा था। इन परिस्थितियों में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- Also Read : Blue Tick on FB and IG: अब हर कोई पा सकता हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक, जानें क्या है प्रोसेस
गौरतलब है कि रमेश गायकी के तीन पुत्र है। एक पुत्र गुजरात में काम करता है। जिसके पास उसकी मां देवकूबाई भी रहती है। जबकि बलराम कॉलोनी में बने मकान में अकेला रहता था। बलराम भी गुजरात में काम करता था और तीन माह पूर्व ही ग्राम हिवरखेड़ वापस आया था।