Betul Crime News : वेकोलि के सिक्योरिटी गार्ड की नृशंस हत्या, नाले में मिली लाश; युवक ने लगाई फांसी 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती था हत्या का शिकार हुआ युवक, जांच में जुटी पुलिस

Betul Crime News : वेकोलि के सिक्योरिटी गार्ड की नृशंस हत्या, नाले में मिली लाश; युवक ने लगाई फांसी 
Betul Crime News : वेकोलि के सिक्योरिटी गार्ड की नृशंस हत्या, नाले में मिली लाश; युवक ने लगाई फांसी

Betul Crime News : बैतूल। बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा में वेकोलि के सुरक्षा गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक सिक्योरिटी गार्ड स्वतंत्रता सेनानी का नाती था।

सुबह शव मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर बैतूल में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली।  (Betul Crime News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारणी स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड  (WCL) में पदस्थ सिक्योरिटी गार्ड चंदन मोदी (32) मंगलवार रात को 8 बजे पाथाखेड़ा के सतपुड़ा तौल कांटे पर ड्यूटी के लिए गया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे तौल कांटे के पीछे नाले में चंदन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। (Betul Crime News)

यह देख कर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और वेकोलि अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि चंदन मोदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण मोदी के नाती है। (Betul Crime News)

घसीटकर ले जाने के मिले प्रमाण (Betul Crime News)

बताया जाता है कि घटनास्थल पर मोबाइल और झगड़ा होने के बाद घसीटकर जंगल के रास्ते नाले तक बॉडी ले जाने के प्रमाण नजर आ रहे हैं। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस तौल कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रही हैं। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। (Betul Crime News)

श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे (Betul Crime News)

सूचना मिलने के बाद मौके पर वेकोलि के सभी श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी इकट्ठे हो गए थे। घटनास्थल पर एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव भी पहुंच गए थे। (Betul Crime News)

एएसपी ने किया मौका मुआयना (Betul Crime News)

हत्या के बाद एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमला जोशी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीओपी और टीआई से जरूरी जानकारी ली। (Betul Crime News)

एडिशनल एसपी ने डब्ल्यूसीएल कार्यालय पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी देखे। मामले में एक युवक पर शंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक का चालक फरार है। बहरहाल इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। (Betul Crime News)

मामा के घर आए युवक ने लगाई फांसी (Betul Crime News)

बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के बडोरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। (Betul Crime News)

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनिल पिता देवीलाल गुर्जर (18) निवासी काबरिया थाना दातारामगढ़ जिला सीकर राजस्थान ने मंगलवार की शाम को घर में छत के ऊपर बने टीन शेड के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। (Betul Crime News)

पुलिस के मुताबिक युवक मामा के यहां बडोरा आया था और वह टाईल्स लगाने काम करता था। जिस समय युवक ने फांसी लगाई वह अकेला था। फांसी लगाने का तो कारण सामने नहीं आया है। (Betul Crime News)

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से बयान दर्ज करने और अन्य जानकारी जुटाने के बाद ही युवक की मौत का कारण सामने आएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। (Betul Crime News)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News