Betul Crime News : बैतूल। जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की खेत पर बनी झोपड़ी हटाने को लेकर हुए वाद-विवाद में हत्या कर दी गई। हत्या उसी के भाई, भाभी और भतीजे द्वारा की गई। पुलिस ने मामले की जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्राम जावरा का है।
साईंखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि 5 अप्रैल को थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जावरा में खेत में एक व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना की तस्दीक करने पर ग्राम जावरा में किशोरी उर्फ तोब्या के खेत में मन्सु पिता तुकाराम उइके उम्र 48 साल निवासी ग्राम जावरा का शव पड़ा हुआ मिला।
शव के शरीर पर आई चोटों से प्रथम दृष्टया मामला मारपीट कर हत्या कर देने का पाया गया। मौके पर ही उपस्थित मृतक की बेटी निकिता पिता मन्सु उइके उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जावरा ने बताया कि मेरे पिता मंसु का खेत में बनी झोपड़ी हटाने को लेकर बड़े पिताजी किशोरी उर्फ तोब्या उइके, बड़ी मां सुमन उइके एवं चचेरे भाई मुकेश उइके से वाद विवाद हुआ था।
- यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2024 Time Live : 54 साल बाद आज धरती पर पूर्ण सूर्यग्रहण, यहां देखें लाइव नजारा
इस विवाद पर आरोपियों द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट कर मन्सु उइके की हत्या कर दी गई। फरियादी निकिता उइके की रिपोर्ट पर आरोपियों किशोरी उर्फ तोब्या उइके, सुमन उइके, मुकेश उइके तीनों निवासी ग्राम जावरा के विरुद्ध धारा 302, 201, 34 भादंवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना दिनांक से ही थे फरार (Betul Crime News)
सभी आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे। जिनकी अतिशीघ्र तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया। थाना साईंखेड़ा पुलिस द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes : एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है…? बच्चे ने जवाब दिया….
घर आते ही पुलिस ने दबोचा (Betul Crime News)
इस बीच सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने निवास ग्राम जावरा आए हुए हैं। इस पर थाना साईंखेड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को उनके निवास स्थान ग्राम जावरा से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका (Betul Crime News)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साईखेड़ा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उप निरीक्षक पूनमचन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक दिलीप झरबड़े, राजकुमार धुर्वे, विनय जायसवाल, आरक्षक विनोद साहू, अविनेश एवं प्रधान आरक्षक चालक रविन्द्र नागले, सैनिक चंद्रभान सोनारे की सराहनीय भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें : MP Breaking News : एक और घोटाला उजागर, शिक्षक और बाबू सस्पेंड, बीईओ के निलंबन की अनुशंसा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇